मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नवी मुंबई रोड रेज मामले में पूर्व IAS प्रशिक्षु पूजा खेडकर के पिता का ड्राइवर गिरफ्तार

Mumbai road rage case: नवी मुंबई पुलिस ने पिछले हफ्ते एक वाहन चालक के अपहरण से संबंधित ‘रोड रेज' मामले में पूर्व प्रशिक्षु आईएएस पूजा खेडकर के पिता के वाहन चालक को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार...
पूजा खेड़कर की फाइल फोटो।
Advertisement

Mumbai road rage case: नवी मुंबई पुलिस ने पिछले हफ्ते एक वाहन चालक के अपहरण से संबंधित ‘रोड रेज' मामले में पूर्व प्रशिक्षु आईएएस पूजा खेडकर के पिता के वाहन चालक को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि मामले में वांछित पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर अब भी फरार हैं। पुलिस के अनुसार, घटना 13 सितंबर को नवी मुंबई के मुलुंड-ऐरोली रोड पर हुई थी, जब प्रह्लाद कुमार (22) नामक व्यक्ति ने एक कंक्रीट मिक्सर ट्रक से एक लैंड क्रूजर कार को टक्कर मार दी।

Advertisement

इसके बाद कुमार और कार में सवार दो लोगों के बीच बहस हो गई। जांच में पता चला कि दिलीप खेडकर और उनके ड्राइवर प्रफुल सालुंखे कुमार को कार में डालकर पुणे स्थित खेडकर के बंगले पर ले गए। पुलिस उपायुक्त पंकज दहाणे ने कहा, "हमने अपहरण में शामिल खेडकर के वाहन चालक प्रफुल सालुंखे को गिरफ्तार कर लिया है।''

रबाले पुलिस ने फरार दिलीप खेडकर समेत आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 137(2) (अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया है। पूजा खेडकर पर 2022 की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में आरक्षण का लाभ उठाने के लिए अपने आवेदन में गलत तथ्य प्रस्तुत करने का आरोप है।

हालांकि उन्होंने खुद पर लगे सभी आरोपों का खंडन किया है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने खेडकर के खिलाफ कई आरोपों के तहत कार्रवाई शुरू की, जिसमें फर्जी पहचान बताकर सिविल सेवा परीक्षा देने की कोशिश करने का आपराधिक मामला भी शामिल है। दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ विभिन्न अपराधों के लिए प्राथमिकी दर्ज की थी।

Advertisement
Tags :
Dilip KhedkarHindi NewsIAS trainee Pooja KhedkarMumbai road rage caseNavi Mumbai PolicePooja Khedkarदिलीप खेडकरनवी मुंबई पुलिसपूजा खेडकरप्रशिक्षु आईएएस पूजा खेडकरमुंबई रोड रेज केसहिंदी समाचार
Show comments