मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Drishyam 3 : मोहनलाल फिर रचेंगे चालाकी की नई कहानी, पूथोट्टा में शुरू हुई 'दृश्यम 3' की शूटिंग

दिग्गज अभिनेता मोहनलाल के साथ पूथोट्टा में शुरू हुई ‘दृश्यम-3' की शूटिंग
Advertisement

Drishyam 3 : दिग्गज अभिनेता मोहनलाल अभिनीत ‘दृश्यम' फिल्म शृंखला की अगली कड़ी ‘दृश्यम-3' की शूटिंग सोमवार से पूथोट्टा के एसएन लॉ कॉलेज में शुरू हुई। मोहनलाल का नाम हाल में दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए चुना गया है।

शूटिंग के उद्घाटन समारोह में पारंपरिक दीप प्रज्वलन और पूजा-अर्चना की गई। निर्देशक जीतू जोसेफ और निर्माता एंटनी पेरुम्बवूर भी मोहनलाल के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए। मोहनलाल ने भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान के लिए चुने जाने पर अपनी खुशी जाहिर की। दृश्यम शृंखला के नए भाग में जॉर्जकुट्टी की अपनी भूमिका के बारे में उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि जॉर्जकुट्टी कुछ परेशानियां खड़ी करेगा। मुझे ज्यादा कुछ बताने के लिए मना किया गया है। सस्पेंस ही ‘दृश्यम-3' का रोमांच और आकर्षण है।

Advertisement

मोहनलाल ने कहा कि फिल्म शूटिंग उद्घाटन समारोह के बाद वह दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्राप्त करने के लिए नई दिल्ली जाएंगे। दृश्यम-1 (2013) और दृश्यम-2 (2021) पूरे देश में हिट रहीं और इनका पुनर्निर्माण (रीमेक) हिंदी, सिंहला, मंदारिन और कोरियाई सहित कई भाषाओं में किया जा चुका है। निर्देशक जीतू जोसेफ ने कहा कि दर्शकों को ज्यादा उम्मीदें नहीं बल्कि जिज्ञासा लेकर आना चाहिए।

यह फिल्म कोई थ्रिलर नहीं बल्कि एक पारिवारिक ड्रामा है, जो पिछले चार साल में जॉर्जकुट्टी के परिवार में आए बदलावों पर केंद्रित है। निर्माता एंटनी पेरुम्बवूर ने इसे एक अविस्मरणीय दिन बताया। उन्होंने मोहनलाल को पुरस्कार मिलने की घोषणा के तुरंत बाद दृश्यम-3 की शुरुआत के प्रतीकात्मक महत्व पर भी बात की।

Advertisement
Tags :
Bollywood NewsDadasaheb Phalke AwardDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDrishyam 3Entertainment NewsHindi Newslatest newsMalayalam actor MohanlalMohanlalदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments