मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Agni-Prime Missile: भारत की बड़ी कामयाबी, पहली बार रेल मोबाइल लॉन्चर से दागी अग्नि-प्राइम मिसाइल

Agni-Prime Missile: भारत ने वीरवार को मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि-प्राइम’ का सफल परीक्षण किया। खास बात यह रही कि यह परीक्षण विशेष रूप से तैयार किए गए रेल-आधारित मोबाइल लॉन्चर से किया गया, जो अपनी तरह का पहला...
भारत ने रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर से अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया। फोटो एक्स अकाउंट @rajnathsingh
Advertisement

Agni-Prime Missile: भारत ने वीरवार को मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि-प्राइम’ का सफल परीक्षण किया। खास बात यह रही कि यह परीक्षण विशेष रूप से तैयार किए गए रेल-आधारित मोबाइल लॉन्चर से किया गया, जो अपनी तरह का पहला प्रयोग है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए कहा कि अग्नि-प्राइम 2,000 किलोमीटर तक के लक्ष्य को भेदने में सक्षम है और इससे भारत की रणनीतिक शक्ति और भी मजबूत होगी।

Advertisement

अग्नि-प्राइम, अग्नि सीरीज की नई पीढ़ी की मिसाइल है। यह इंटरमीडिएट रेंज मिसाइल है, जिसमें बेहतर सटीकता, तेज रिएक्शन टाइम और मजबूत डिजाइन जैसे एडवांस फीचर शामिल हैं। मिसाइल का निर्माण और परीक्षण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने किया है।

रेल लॉन्चर की खासियत

इस बार का परीक्षण खास इसलिए भी रहा क्योंकि मिसाइल को रेल नेटवर्क पर चलने वाले मोबाइल लॉन्चर से दागा गया। यह सिस्टम क्रॉस-कंट्री मोबिलिटी देता है, यानी मिसाइल को जंगल, पहाड़ या मैदान में कहीं भी ले जाकर कम समय में लॉन्च किया जा सकता है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह सिस्टम कम विजिबिलिटी और आपात परिस्थितियों में भी प्रभावी ढंग से काम कर सकता है।

भारत की रणनीतिक क्षमता में बढ़ोतरी

इस सफल परीक्षण से भारत उन चुनिंदा देशों की सूची में शामिल हो गया है, जिनके पास कैनिस्टराइज्ड रेल-बेस्ड लॉन्च सिस्टम है। इससे देश की सामरिक शक्ति और भी सुदृढ़ होगी और रक्षा तैयारियों को नया आयाम मिलेगा।

Advertisement
Tags :
Agni-Prime missileDRDOHindi NewsIndia ballistic missileindia missile testRajnath Singhअग्नि-प्राइम मिसाइलडीआरडीओभारत बैलिस्टिक मिसाइलभारत मिसाइल परीक्षणराजनाथ सिंहहिंदी समाचार
Show comments