मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बिहार में मतदाता सूचियाें का मसौदा प्रकाशित, 65 लाख से अधिक वोटर घटे

निर्वाचन आयोग ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया पूरी करने के बाद शुक्रवार को मतदाता सूचियों का मसौदा प्रकाशित किया। इसके साथ ही दावों और आपत्तियों की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मसौदा मतदाता सूची में 65 लाख...
Advertisement

निर्वाचन आयोग ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया पूरी करने के बाद शुक्रवार को मतदाता सूचियों का मसौदा प्रकाशित किया। इसके साथ ही दावों और आपत्तियों की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मसौदा मतदाता सूची में 65 लाख से अधिक गणना प्रपत्र ‘शामिल नहीं’ किए गए हैं, जिससे पंजीकृत मतदाताओं की कुल संख्या लगभग 7.9 करोड़ से घटकर 7.24 करोड़ रह गई है। पटना में सबसे ज्यादा 3.95 लाख गणना प्रपत्र को मसौदा मतदाता सूची में शामिल नहीं किया गया।

‘वोट चोरी’ में आयोग

Advertisement

शामिल : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग भाजपा के लिए वोट चोरी कर रहा है। उन्होंने दावा किया कि उनके पास ऐसा पुख्ता सबूत है, जो ‘एटम बम’ की तरह है, जिसके फटने पर आयोग को कहीं छिपने की जगह नहीं मिलेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि ‘वोट चोरी’ में जो भी शामिल होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, निर्वाचन आयोग ने उनके आरोपों को आधारहीन और निंदनीय करार देते हुए कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने अब आयोग और उसके कर्मचारियों को धमकाना भी शुरू कर दिया है।

Advertisement