यहां के धौज गांव स्थित अल फ्लाह यूनिवर्सिटी में भी लगातार जांच हो रही है। इस बीच, फरीदाबाद पुलिस ने गांव खंदावली से लाल रंग की ईको स्पोर्ट्स कार को भी बरामद कर लिया। इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने अलर्ट जारी किया हुआ था। इधर, सूत्रो के अनुसार डॉ. उमर शनिवार को (धमाके से तीन दिन पहले) छुट्टी लेकर निकला था। रविवार को जम्मू-कश्मीर और फरीदाबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने डॉ. मुज्जमिल के किराए पर लिए गए कमरे से 360 किलो विस्फोटक सामग्री और हथियारों का जखीरा बरामद किया था। अगले ही दिन सोमवार को दिल्ली में धमाका हुआ।
फिलहाल जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि उमर विस्फोट से पहले कहां-कहां गया था। बताया जा रहा है कि धमाके का मुख्य साजिशकर्ता डॉ. उमर का दोस्त डॉ. मुजम्मिल ने आतंक का सामान जमा करने के लिए खाद और बीज के कट्टों का सहारा लिया। उसे पता था कि फतेहपुर तगा और धौज के गांव में 80 फीसदी लोग खेती पर निर्भर है। ऐसे में कोई शक नहीं करेगा। उसने डेहरा कॉलोनी में स्थित इमाम मकान में दो कमरे किराए पर लिए। फिर उसमें खाद और बीज के कट्टों में आतंक का सामान जमा करता रहा। उसके पड़ोसियों ने कहा कि पिकअप गाड़ी के साथ डॉ. मुजम्मिल आता-जाता तो था, लेकिन वह उसको ठीक से जानते नहीं थे। बस दूर से ही दुआ सलाम होती थी। एक-दो बार पूछने पर मुजम्मिल ने पड़ोसियों को बताया कि खाद के कट्टे रखवाने आया है। इस बीच, जांच एजेंसियां सतर्क हैं। धौज गांव से पहले ही नाका लगाकर गाड़ियों की एंट्री की जा रही है।
मेवात से मौलवी गिरफ्तार
जम्मू कश्मीर पुलिस बुधवार को हरियाणा के मेवात से मौलवी इश्तियाक को गिरफ्तार कर श्रीनगर ले गयी। वह फरीदाबाद में अल फ्लाह विश्वविद्यालय परिसर में एक किराए के मकान में रह रहा था। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने उसके घर से ही 2,500 किलोग्राम से अधिक अमोनियम नाइट्रेट, पोटेशियम क्लोरेट और सल्फर बरामद किया था। मौलवी गिरफ्तार किया जाने वाला नौवां व्यक्ति है।
अल फ्लाह यूनिवर्सिटी के वीसी ने कहा, आरोपी से सिर्फ पेशेवर संबंध
इस बीच, बुधवार को अलफ्लाह यूनिवर्सिटी ने पहली बार बयान जारी किया। वाइस चांसलर प्रो. भूपिंदर कौर आनंद ने कहा कि हमारे 2 डॉक्टर (डॉ. मुजम्मिल और डॉ. शाहीन सईद) हिरासत में हैं। उनकी ड्यूटी के अलावा यूनिवर्सिटी का इनसे कोई संबंध नहीं है। यूनिवर्सिटी के अंदर किसी भी तरह का केमिकल या विस्फोटक स्टोर नहीं हुआ। उधर फरीदाबाद क्राइम ब्रांच के एसीपी वरुण दहिया के नेतृत्व में टीमें बुधवार को फिर अलफ्लाह यूनिवर्सिटी और डॉ. मुजम्मिल के ठिकानों पर पहुंची। फोटो -प्रेट्र

