ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Double murder in Delhi: पहले पैर छुए और फिर चलाई गोली, चाचा-भतीजे की मौत

मृतक आकाश के 10 वर्षीय बेटे कृष को भी गोली लगी, घायल
घटना का वीडियो ग्रैब। स्रोत सोशल मीडिया
Advertisement

नयी दिल्ली, 1 नवंबर (एएनआई/ट्रिन्यू)

Double murder in Delhi: दिवाली की रात जब पूरा देश खुशियों और रोशनी के उत्सव में मग्न था, दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक हृदयविदारक घटना घट गई। फर्श बाजार थाना क्षेत्र में पटाखों की गूंज के बीच दो हमलावरों आए। उन्होंने पहले 40 वर्षीय आकाश शर्मा के पैर छुए और फिर गोली मार दी। फायरिगं में उनके 16 वर्षीय भतीजे ऋषभ की भी मौत हो गई, जबकि आकाश के 10 वर्षीय बेटे कृष को भी गोली लगी और वह घायल हो गया है।

Advertisement

डीसीपी शाहदरा प्रशांत गौतम के अनुसार, घटना की सूचना रात करीब साढ़े आठ बजे पुलिस को मिली। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आकाश अपने बेटे और भतीजे के साथ घर के बाहर दिवाली मना रहे थे और बच्चे पटाखे जला रहे थे। तभी स्कूटी पर आए दो हमलावरों में से एक ने आकाश के पैर छूते हुए कहा, "चाचा राम-राम", और फिर अपने साथी से बोला, "यही है, गोली मार दो।" इसके बाद हमलावर ने पिस्तौल निकाल कर आकाश को गोली मारी।

वारदात के बाद हमलावरों ने गली की ओर भागने का प्रयास किया, लेकिन ऋषभ ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इस पर हमलावरों ने उसे भी गली में गोली मार दी, जिससे उसकी वहीं मौत हो गई। यदि ऋषभ हमलावरों के पीछे न भागता, तो शायद उसकी जान बच सकती थी।

दिल्ली पुलिस ने घर के बाहर और आसपास की सीसीटीवी फुटेज हासिल की है, जिनमें हमलावरों की हरकतें कैद हो गई हैं। पुलिस का मानना है कि यह हत्या पुरानी रंजिश के कारण हुई हो सकती है।

 

Advertisement
Tags :
delhi newsDouble murder in Delhidouble murder in ShahdaraHindi Newsmurder of uncle and nephewचाचा भतीजे की हत्यादिल्ली में डबल मर्डरदिल्ली समाचारशहादरा में डबल मर्डरहिंदी समाचार