मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हरियाणा में किसानों और बिजली उपभोक्ताओं को राहत की डबल डोज

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बाढ़ से प्रभावित किसानों के बिजली बिलों का भुगतान छह माह के लिए टालने का ऐलान किया है। दूसरी ओर, बिजली सरचार्ज माफी योजना की अवधि 11 नवंबर तक बढ़ाकर लाखों उपभोक्ताओं को...
Advertisement

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बाढ़ से प्रभावित किसानों के बिजली बिलों का भुगतान छह माह के लिए टालने का ऐलान किया है। दूसरी ओर, बिजली सरचार्ज माफी योजना की अवधि 11 नवंबर तक बढ़ाकर लाखों उपभोक्ताओं को राहत दी है। राज्य में मानसून के दौरान प्रभावित किसानों की मुश्किलों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने सभी कृषि ट्यूबवेल उपभोक्ताओं के जुलाई से दिसंबर 2025 तक के बिजली बिलों का भुगतान छह माह के लिए स्थगित कर दिया है। ऊर्जा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि जुलाई 2025 के बिल अब जनवरी 2026 में देय होंगे। अगस्त 2025 के बिल फरवरी 2026 में और दिसंबर 2025 के बिल जून 2026 में देय होंगे। इस निर्णय से करीब 7.10 लाख कृषि उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा। लेट फीस नहीं ली जाएगी। निगमों पर पड़ने वाले वित्तीय बोझ को सरकार खुद वहन करेगी। इधर, बिजली सरचार्ज माफी योजना के संबंध में ऊर्जा विभाग के एमडी ए श्रीनिवासन ने बताया कि योजना का फायदा 31 अगस्त, 2024 तक डिफॉल्टर रहे सभी उपभोक्ताओं को मिलेगा और अब इसकी अवधि बढ़ाकर 11 नवंबर कर दी है।

Advertisement
Advertisement

Related News

Show comments