ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Donkey Route : मैक्सिको से अमेरिका का डंकी रूट अपनाने वालों पर कड़ी नजर, भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

एजेंट्स कर रहे गुमराह... मैक्सिको पहुंच कर अमेरिका में अवैध तरीके से प्रवेश की होती कोशिशें
Advertisement

चंडीगढ़, 2 जून (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)

Mexico to America Donkey Route : अमेरिका में डंकी रूट से जाने का प्रचलन अभी भी रुका नहीं है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सख्ती और बड़ी संख्या में भारतीयों को वापस भेजे जाने के बाद भी युवाओं में अमेरिका जाने का क्रेज है। इसके लिए डंकी रूट अपनाया जाता है। डंकी रूट के मामले में एजेंट्स द्वारा मैक्सिको के रास्ते को भी अपनाया जाता है। इसी के चलते मैक्सिको स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीयों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है।

Advertisement

इतना ही नहीं, बिना वैध वीजा, पासपोर्ट व फर्जी दस्तावेजों के जरिये मैक्सिको तक पहुंचाने वाले फर्जी ट्रेवल एजेंट्स द्वारा युवाओं को ना केवल गुमराह किया जा रहा है बल्कि उनके साथ मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना भी होती है। अपहरण के भी कई मामले सामने आ चुके हैं। अवैध तरीकों को अपनाने की वजह से ही बड़ी संख्या में लोग खासकर युवा मानव तस्करी का भी शिकार हो रहे हैं। भारतीय दूतावास ने इस पर गंभीर चिंता भी जताई है।

दूतावास द्वारा जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि पिछले कुछ महीनों के दौरान मानव तस्करी, शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना, फिरौती की मांग और हिरासत में लिए जाने के मामले बढ़े हैं। भारतीय नागरिक बड़ी संख्या में गैर-कानूनी ढंग से मैक्सिको पहुंच रहे हैं। फर्जी एजेंट्स द्वारा ऐसे लोगों खासकर युवाओं को मैक्सिको के जरिये अमेरिका पहुंचाने का झांसा दिया जाता है। दूतावास का कहना है कि डंकी रूट पूरी तरह से जोखिम भरा है।

इस तरह के मामलों में उलझने के बाद परिजनों द्वारा पुलिस व सरकार के सामने रोना रोया जाता है। बेशक, स्थानीय पुलिस कानूनी एजेंसियों की मदद से ऐसे लोगों की मदद भी करने की कोशिश करती है। भारतीय दूतावास भी इस तरह के मामलों में मदद करता है लेकिन हर बार मदद मिलना और उनके बेहतर नतीजे आ पाना संभव नहीं होता। दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए जारी की गई एडवाइजरी में उन्हें सलाह दी है कि वे वैध वीजा, पासपोर्ट और जरूरी दस्तावेजों के बाद अधिकृत इमिग्रेशन चैनलों से यात्रा करें।

हेल्प लाइन भी जारी

मैक्सिको स्थित भारतीय दूतावास ने मैक्सिको की यात्रा करने वाले और डंकी रूट के जरिये अमेरिका जाने की कोशिश करने वालों के लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया है। दूतावास के नंबर 525548477539 पर फोन करके मदद ली जा सकती है। यह इमरजेंसी हेल्प लाइन नंबर है। किसी भी तरह की आपात स्थिति या धोखाधड़ी का शिकार होने की सूरत में नागरिक इस नंबर पर फोन करके मदद ले सकते हैं।

Advertisement
Tags :
‘अमेरिकीAmerica Donkey RouteDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDonald TrumpHindi NewsIndian Embassy Advisorylatest newsMexico Indian EmbassyMexico to America Donkey RouteUS Presidentदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार