ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Donald Trump की यूरोपीय संघ को धमकी- हमारी व्हिस्की पर अधिक शुल्क लगाया तो...

अमेरिकी राष्ट्रपति को यूरोपीय संघ का यह कदम नागवार गुजरा 
Advertisement

वाशिंगटन, 13 मार्च (एपी)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय संघ को धमकी दी कि अगर वह अमेरिकी व्हिस्की पर नियोजित शुल्क दर पर अडिग रहता है तो अमेरिका यूरोप से आयात होने वाली शराब, वाइन और शैंपेन पर 200 प्रतिशत शुल्क लगाएगा।

Advertisement

यूरोपीय संघ ने इस्पात और एल्युमिनियम आयात पर शुल्क लगाने के ट्रंप के ऐलान के बाद अमेरिकी व्हिस्की पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की है। यूरोपीय संघ इस शुल्क को एक अप्रैल से लागू करने जा रहा है। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति को यूरोपीय संघ का यह कदम नागवार गुजरा है। ट्रंप ने सुबह की अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि अगर यूरोपीय संघ अमेरिकी व्हिस्की पर नियोजित 50 प्रतिशत शुल्क की घोषणा पर टिका रहता है तो एक नया व्यापार युद्ध छिड़ जाएगा।

ट्रंप ने अपनी पोस्ट में लिखा कि अगर यह शुल्क तुरंत नहीं हटाया गया, तो अमेरिका जल्द ही फ्रांस और यूरोपीय संघ के अन्य देशों से आने वाले सभी वाइन, शैंपेन और अल्कोहल उत्पादों पर 200 प्रतिशत शुल्क लगाएगा। यह अमेरिका में वाइन और शैंपेन के कारोबार के लिए बहुत अच्छा होगा। रिपब्लिकन पार्टी के नेता ट्रंप ने बुधवार को ही संकेत दे दिया था कि वह इस मामले में भी कार्रवाई करने का इरादा रखते हैं। ट्रंप ने कहा था, ‘‘बेशक मैं इसका जवाब दूंगा।

इस साल जनवरी में दोबारा अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद से ही ट्रंप कनाडा, मेक्सिको, चीन एवं भारत जैसे देशों पर अधिक सीमा शुल्क लगाने की घोषणाएं करते आ रहे हैं। उनका कहना है कि अमेरिका अब किसी भी दूसरे देश द्वारा लगाए जाने वाले शुल्क के बराबर ही शुल्क लगाएगा। हालांकि, इससे दुनिया भर में व्यापार युद्ध गहराने के आसार बनते हुए दिखने लगे हैं। इसकी वजह यह है कि प्रभावित देशों ने भी जवाबी कदमों का ऐलान करना शुरू कर दिया है।
Advertisement
Tags :
American whiskeyDainik Tribune newsEuropean UnionForeign NewsHindi Newslatest newspresident Donald TrumpUSदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज