कतर की सुरक्षा पर डोनाल्ड ट्रंप की मुहर, शासकीय आदेश पर किए हस्ताक्षर
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें ऊर्जा संपन्न देश कतर की रक्षा के लिए अमेरिकी सैन्य कार्रवाई सहित विभिन्न कदम उठाने की प्रतिबद्धता जताई गई है।
‘व्हाइट हाउस' की वेबसाइट पर बुधवार को उपलब्ध इस आदेश की विषय-वस्तु ट्रंप द्वारा कतर के लोगों को आश्वस्त करने का एक और उपाय प्रतीत होता है, क्योंकि कुछ दिन पहले इजराइल ने हमास नेताओं को निशाना बनाकर कतर पर अचानक हमला किया था। आदेश में दोनों देशों के "घनिष्ठ सहयोग" और "साझा हित" का हवाला देते हुए ‘‘बाहरी हमले के विरुद्ध कतर की रक्षा व क्षेत्रीय अखंडता की गारंटी'' देने का संकल्प जताया गया है।
आदेश में कहा गया है कि अमेरिका कतर के क्षेत्र, संप्रभुता या महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे पर किसी भी सशस्त्र हमले को अमेरिका की शांति और सुरक्षा के लिए खतरा मानेगा। ऐसे हमले की स्थिति में अमेरिका अपने और कतर के हितों की रक्षा करने तथा शांति एवं स्थिरता बहाल करने के लिए सभी वैध और उचित कदम उठाएगा- जिसमें राजनयिक, आर्थिक और, यदि आवश्यक हो, तो सैन्य कार्रवाई भी शामिल हैं।
यह आदेश इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सोमवार को वाशिंगटन यात्रा के दौरान आया। ‘व्हाइट हाउस' ने बताया कि इस यात्रा के दौरान नेतन्याहू ने उस हमले पर ‘‘गहरा खेद व्यक्त किया'', जिसमें कतर के सुरक्षा बलों के एक सदस्य सहित छह लोग मारे गए थे। ट्रंप के आदेश पर कतर के अधिकारियों की फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं आई है।