मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Donald Trump ने मेक्सिको पर आयात शुल्क वृद्धि को एक माह रोका, कनाडा और चीन को राहत नहीं

10,000 सदस्यों की तैनाती के साथ उत्तरी सीमा को मजबूत करेगा
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फाइल फोटो। एपी/पीटीआई
Advertisement

वाशिंगटन, 3 फरवरी (एपी)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको पर लगाए गए योजनाबद्ध शुल्क को एक महीने के लिए रोक दिया है। मेक्सिको के राष्ट्रपति क्लॉउडिया शिनबाम ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया।

Advertisement

‘व्हाइट हाउस' ने भी एक बयान में इसकी पुष्टि की है। शिनबाम ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘मेक्सिको तुरंत नेशनल गार्ड के 10,000 सदस्यों की तैनाती के साथ उत्तरी सीमा को मजबूत करेगा, ताकि मेक्सिको से अमेरिका में फेंटेनाइल सहित मादक पदार्थों की तस्करी को रोका जा सके।''अमेरिका भी मेक्सिको में शक्तिशाली हथियारों की तस्करी रोकने के लिए प्रतिबद्ध है।

मेक्सिको की राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देश सुरक्षा और व्यापार पर बातचीत जारी रखेंगे। दूसरी ओर कनाडा और चीन के खिलाफ ट्रंप द्वारा घोषित शुल्क मंगलवार से लागू होने वाले हैं। ऐसे में वैश्विक व्यापार को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है कि क्या शुल्क एक व्यापक व्यापार युद्ध में बदल सकता है। गौरतलब है कि ट्रंप ने आने वाले समय में और अधिक आयात कर लगाने का वादा किया है।

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि उन्होंने ‘‘सोमवार सुबह कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से बात की और वह दोपहर तीन बजे फिर उनसे बात करेंगे।''कनाडा और मेक्सिको ने अमेरिकी कार्रवाइयों के जवाब में अमेरिका के खिलाफ शुल्क लगाने की योजना बनाई थी, लेकिन मेक्सिको फिलहाल ऐसा नहीं कर रहा है। ट्रंप ने मेक्सिको, कनाडा और चीन से आयात होने वाली वस्तुओं पर कड़े शुल्क लगाने संबंधी एक आदेश पर हस्ताक्षर किए थे।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर साझा किए अपने पोस्ट में कहा कि ये शुल्क ‘अमेरिकियों की सुरक्षा के लिए' आवश्यक हैं। ट्रंप ने चीन से सभी आयात पर 10 प्रतिशत और मेक्सिको तथा कनाडा से आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने के लिए आर्थिक आपातकाल की घोषणा की। कनाडा से आयातित ऊर्जा, जिसमें तेल, प्राकृतिक गैस और बिजली शामिल है, पर 10 प्रतिशत की दर से कर लगाया जाएगा।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने गंभीर लहजे में कहा, “व्हाइट हाउस द्वारा आज की गई कार्रवाई ने हमें एकजुट करने के बजाय अलग कर दिया है।” उन्होंने कहा कि उनका देश शराब और फलों सहित 155 अरब डॉलर तक के अमेरिकी आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाएगा। चीन ने ट्रंप की कार्रवाई पर तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Advertisement
Tags :
CanadaDainik Tribune newsHindi Newslatest newsMexicoPM Justin TrudeauUS President Donald TrumpWhite Houseदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज