मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Donald Trump ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के कई अधिकारियों को बर्खास्त करने का किया फैसला

ट्रंप के समक्ष अपना आकलन पेश किया तथा बर्खास्तगी के पक्ष में अपना तर्क प्रस्तुत कि
Advertisement

वाशिंगटन, 3 अप्रैल (एपी)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के कई वरिष्ठ अधिकारियों को बर्खास्त करने का निर्णय लिया है। मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Advertisement

उन्होंने बताया कि यह निर्णय अति-दक्षिणपंथी कार्यकर्ता लॉरा लूमर द्वारा उनसे ऐसे कर्मचारियों को हटाने का आग्रह किए जाने के तत्काल बाद लिया गया, जिन्हें वह अमेरिका को फिर से महान बनाने के एजेंडे के प्रति अपर्याप्त रूप से प्रतिबद्ध मानती हैं। लूमर ने ओवल ऑफिस में एक बैठक में ट्रंप के समक्ष अपना आकलन पेश किया तथा बर्खास्तगी के पक्ष में अपना तर्क प्रस्तुत किया।

बैठक में उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, चीफ ऑफ स्टाफ सूजी विल्स, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज और राष्ट्रपति कार्मिक कार्यालय के निदेशक सेरियो गोर ने भाग लिया। एनएससी के प्रवक्ता ब्रायन ह्यूजेस ने बैठक या बर्खास्तगी पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHindi Newslatest newsNational Security CouncilUS President Donald TrumpWhite Houseदैनिक ट्रिब्यून न्यूहिंदी न्यूज