ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

US Tariffs : कनाडा व मेक्सिको पर अमेरिका की 4 मार्च से शुल्क लगाने की योजना, चीन पर लगेगा दोगुना

चीन से आयातित सामान पर शुल्क की दर को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर दोगुना करने की मंशा
डोनाल्ड ट्रंप। -फाइल फोटो
Advertisement

वाशिंगटन, 27 फरवरी (एपी)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कनाडा और मेक्सिको पर मंगलवार यानी 4 मार्च से शुल्क लगाने की योजना है। ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि उनका अगले मंगलवार से कनाडा और मेक्सिको पर शुल्क लगाने का इरादा है। इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन से आयातित सामान पर शुल्क की दर को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर दोगुना करने की मंशा जताई है।

Advertisement

ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर पोस्ट में कहा कि अमेरिका में गैरकानूनी तरीके से फेंटानाइल की तस्करी हो रही है। यह अस्वीकार्य स्तर पर पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि आयात शुल्क से अन्य देश इस तस्करी पर लगाम लगाने के लिए मजबूर होंगे।

चीन पर 10 प्रतिशत का अतिरिक्त लगेगा शुल्क

उन्होंने कहा कि हम इसकी अनुमति नहीं देंगे। जब तक इसे रोका नहीं जाता, प्रस्तावित शुल्क तय समय के अनुसार 4 मार्च से लागू होंगे। इसके अलावा चीन पर उसी दिन से 10 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगेगा।

Advertisement
Tags :
‘अमेरिकीCanadaChinaDainik Tribune newsHindi Newslatest newsMexicopresident Donald TrumpUS Tariffsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज