ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Dollar vs Rupee: डालर के मुकाबले लड़खड़ाया रुपया, 30 पैसे टूटकर 86.56 पर आया

Dollar vs Rupee: रुपया मंगलवार को 50 पैसे टूटकर 86.26 पर बंद हुआ था
rupee all time low against dollar सांकेतिक फोटो
Advertisement

मुंबई, 9 अप्रैल (भाषा)

Dollar vs Rupee: रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में 30 पैसे की भारी गिरावट के साथ 86.56 प्रति डॉलर पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट और अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने के बावजूद दुनिया भर में व्यापार युद्ध की आशंका बनी हुई है।

Advertisement

इससे वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंका है, जिससे विदेशी पूंजी की निकासी बढ़ रही है और शेयर बाजार में भारी गिरावट आई है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 86.52 प्रति डॉलर पर खुला। फिर 86.60 प्रति डॉलर के निचले स्तर पर पहुंचा, हालांकि फिर थोड़ा मजबूत होकर 86.56 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 30 पैसे की गिरावट दर्शाता है।

रुपया मंगलवार को 50 पैसे टूटकर 86.26 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 102.09 पर रहा। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 3.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60.50 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,994.24 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। घरेलू शेयर बाजारों में बीएसई सेंसेक्स 433.92 अंक की गिरावट के साथ 73,793.16 अंक पर जबकि निफ्टी 158.60 अंक फिसलकर 22,377.25 अंक पर आ गया।

Advertisement
Tags :
Business NewsDollar PriceDollar Vs RupeeHindi NewsRupee Priceकारोबार समाचारडालर की कीमतडालर बनाम रुपयारुपये की कीमतहिंदी समाचार