Doda Road Accident डोडा में बड़ा सड़क हादसा: खाई में गिरे टेंपो से 5 की मौत, 10 घायल
जम्मू, 15 जुलाई (भाषा)
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार को एक यात्री टेंपो वाहन के खाई में गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस दर्दनाक दुर्घटना में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 अन्य यात्री घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि हादसा डोडा-भर्थ मार्ग पर पोंडा के पास हुआ, जहां चालक ने एक तीखे मोड़ पर गाड़ी से नियंत्रण खो दिया।
वाहन के सड़क से फिसलते ही वह गहरी खाई में जा गिरा। स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद बचाव दल और पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
डोडा जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया, “घायलों में कुछ की हालत गंभीर है, जिनका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। हादसे के बाद से पूरा क्षेत्र शोक में डूबा है।” मृतकों की पहचान अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है।
प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और प्रारंभिक तौर पर ओवरस्पीडिंग और सड़क पर फिसलन को दुर्घटना का कारण माना जा रहा है।
बचाव अभियान शाम तक जारी रहा। स्थानीय पुलिस और SDRF की टीमें मौके पर तैनात रहीं।