Diwali Delhi Pollution : दिल्ली में दिवाली से पहले प्रदूषण का स्तर बढ़ा, AQI 'बहुत खराब' श्रेणी के करीब
Diwali Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के कारण रविवार को वायु गुणवत्ता “बहुत खराब” श्रेणी के करीब पहुंच गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शहर में शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 296 दर्ज किया गया, जो "खराब" श्रेणी में आता है। 301 से 400 के बीच का एक्यूआई "बहुत खराब" श्रेणी में आता है।
राष्ट्रीय राजधानी के 38 निगरानी स्टेशनों में से 12 में वायु गुणवत्ता "बहुत खराब" श्रेणी में दर्ज की गयी। आनंद विहार में सबसे अधिक एक्यूआई 430 रहा, इसके बाद वजीरपुर (364), विवेक विहार (351), द्वारका (335) और आरके पुरम (323) का स्थान रहा। सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, सिरी फोर्ट, दिलशाद गार्डन और जहांगीरपुरी जैसे अन्य क्षेत्रों में एक्यूआई 318 दर्ज किया गया। पंजाबी बाग में 313, नेहरू नगर में 310, अशोक विहार में 305 और बवाना में 304 रहा।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शहर में अधिकतम तापमान मौसम के औसत से 0.9 डिग्री अधिक 33.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.2 डिग्री अधिक 20.6 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह 8.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 71 प्रतिशत थी जो शाम 5:30 बजे बढ़कर 91 प्रतिशत हो गई।
आईएमडी ने सोमवार सुबह धुंध छाए रहने का अनुमान जताया है तथा अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। वायु गुणवत्ता सूचकांक शून्य से 50 के बीच 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच को 'खराब', 301 से 400 के बीच को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है।