व्हाइट हाउस में दिवाली, ट्रंप ने मोदी को फोन पर दी बधाई
अमेरिकी राष्ट्रपति का दावा- रूस से ज्यादा तेल नहीं खरीदेगा भारत
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप आपके फोन करने और दिवाली की शुभकामनाएं देने के लिए धन्यवाद। रोशनी के इस पर्व पर दोनों महान लोकतंत्र दुनिया को आशा की किरण दिखाते रहें और आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ एकजुट रहें।’ आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बातचीत के दौरान पाकिस्तान पर चर्चा नहीं हुई। मोदी और ट्रंप के बीच 16 सितंबर के बाद से फोन पर हुई यह तीसरी बातचीत है, जिसकी सार्वजनिक रूप से जानकारी दी गयी है।
ट्रंप ने मंगलवार रात व्हाइट हाउस में दिवाली समारोह का आयोजन किया, जिसमें अमेरिका में भारत के राजदूत विनय क्वात्रा और कई प्रमुख भारतीय मूल के व्यापारिक नेता शामिल हुए। समारोह में अपने संबोधन में ट्रंप ने अपना यह दावा दोहराया कि भारत, रूस से बहुत अधिक कच्चा तेल नहीं खरीदेगा। ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को एक महान नेता और मित्र बताया। मोदी और भारतीयों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच बहुत अच्छे संबंध हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी रूस-यूक्रेन खत्म होते देखना चाहते हैं।
ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने के लिए अपनी व्यापार-केंद्रित कूटनीति का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘हमने थोड़ी देर पहले बात की थी कि पाकिस्तान के साथ कोई युद्ध न हो। व्यापार पर भी बात की गई।’
यूक्रेन यद्ध पर पुतिन के साथ बैठक स्थगित : यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि रूस के नेता व्लादिमीर पुतिन के साथ उनकी बैठक की योजना स्थगित कर दी गई है। ट्रंप और पुतिन के बीच हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में बैठक होने वाली थी। ट्रंप ने कहा, ‘मैं एक व्यर्थ बैठक नहीं चाहता। मैं समय की बर्बादी नहीं चाहता। इसलिए देखते हैं, क्या होता है।’ उधर, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने मंगलवार को सार्वजनिक रूप से स्पष्ट किया कि रूस तत्काल युद्धविराम के विरोध में है।
पीएम छुपाते हैं, ट्रंप उजागर कर देते हैं : कांग्रेस
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच फोन पर हुई बातचीत को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को कटाक्ष किया। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘जहां प्रधानमंत्री मोदी बातों को छुपा जाते हैं, वहीं राष्ट्रपति ट्रंप उन्हें उजागर कर देते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि दिवाली की शुभकामनाओं के अलावा उन्होंने रूस से भारत के तेल आयात के बारे में भी बात की और उन्हें यह आश्वासन दिया गया कि ये आयात बंद कर दिए जाएंगे।’ रमेश के मुताबिक, पिछले छह दिनों में यह चौथी बार है जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत की नीति की घोषणा की है।