Diwali 2025 : दीपावली से पहले दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, 20,000 से अधिक पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात
सीसीटीवी निगरानी, श्वान दस्ता और एंटी-ड्रोन उपाय किए गए हैं लागू
Diwali 2025 : दिल्ली पुलिस ने दीपावली से पहले नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रमुख बाजारों, मंदिरों व अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों सहित राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा कड़ी कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, शहर में 20,000 से अधिक पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं।
सीसीटीवी निगरानी, श्वान दस्ता और एंटी-ड्रोन उपाय लागू किए गए हैं, जबकि आपातकालीन चिकित्सा और अग्नि सुरक्षा दल प्रमुख स्थानों पर तैनात है ताकि किसी भी अप्रत्याशित घटना पर तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सके। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रमुख बाजारों, मंदिरों और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इसमें बहु-स्तरीय सुरक्षा इंतजाम, त्वरित प्रतिक्रिया दल, स्वाट कमांडो और सिविल वर्दी में अधिकारियों की तैनाती शामिल है।
ट्रैफिक पुलिस विभिन्न मार्गों पर यातायात प्रतिबंध लागू करेगी ताकि वाहनों का सुचारू आवागमन सुनिश्चित हो सकें। त्योहार के दौरान भीड़ को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक स्थलों पर गश्त बढ़ाई गई है। पुलिस के अन्य अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शनिवार-रविवार की मध्यरात्रि को पूरे 15 जिलों में 'जनरल गश्त' की। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारी भी नियमित कर्मियों के साथ शामिल हुए ताकि कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके, ट्रैफिक उल्लंघनों की जांच हो और सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाई जा सके।
दिल्ली पुलिस आयुक्त (डीसीपी) सतीश गोलचा ने आईटीओ, शकरपुर, गाजीपुर बॉर्डर और हजरत निजामुद्दीन सहित कई पिकेट और बैरिकेड वाले क्षेत्रों का दौरा कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया और ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों से बातचीत की। डीसीपी (पूर्व) अभिषेक धानिया ने कहा कि जनरल गश्त का उद्देश्य पूरे शहर में सुरक्षा सुनिश्चित करना, संवेदनशील क्षेत्रों पर निगरानी रखना, ट्रैफिक उल्लंघनों की जांच करना और विभिन्न स्थानों में आपराधिक गतिविधियों का संचालन कर रहे अपराधियों की पहचान करना है।