चुनावों में पैसा बांटने से कल्याण नहीं होता : मुरली मनोहर जोशी
बोले- आर्थिक सुधार और भेदभाव मिटाने को होने चाहिए छोटे-छोटे राज्य
भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि सिर्फ चुनावों में पैसे बांटने से कल्याण नहीं होता। एक कार्यक्रम में जोशी ने सुझाव दिया कि भेदभाव समाप्त करने के लिए मौजूदा बड़े राज्यों को छोटे-छोटे राज्यों में विभाजित किया जाना चाहिए, जिनमें लगभग समान संख्या में विधानसभाएं और करीब-करीब समान जनसंख्या हो।
जोशी ने कहा कि हर नागरिक को मतदान का समान अधिकार प्राप्त है, लेकिन कर्नाटक, बिहार और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में रहने वाले लोगों की आर्थिक स्थिति में बहुत अंतर है। उन्होंने बिहार चुनाव को लेकर राजग और विपक्ष के बीच वाकयुद्ध का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए कहा, ‘जैसे आज लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि आपने चुनावों से पहले पैसा बांटा। सरकार कहती है कि उसने यह पैसा कल्याण के लिए दिया। वे कहते हैं नहीं, आपने वोट खरीदने के लिए पैसा बांटा।’ जोशी ने कहा कि इस समस्या का समाधान पंडित दीनदयाल उपाध्याय के उस प्रस्ताव में निहित है, जिसमें उन्होंने एक बार कहा था कि छोटे राज्य होने चाहिए।’

