Bihar में आसमान से बरसी आफत... 48 घंटों में 34 की मौत, इस जिले में गई सबसे अधिक लोगों की जान
सबसे ज्यादा छह-छह लोगों की मौत नालंदा व वैशाली जिलों में हुई
Advertisement
बिहार में पिछले 48 घंटों के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए। राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
विभाग ने बताया कि सबसे ज्यादा छह-छह लोगों की मौत नालंदा व वैशाली जिलों में हुई। वहीं शेखपुरा में पांच, पटना व औरंगाबाद में तीन-तीन, नवादा व बांका में दो-दो लोगों की मौत हुई। इसके अलावा, भोजपुर, भागलपुर, रोहतास, गयाजी, समस्तीपुर और जमुई जिलों में छह लोगों की मौत हुई।
Advertisement
बिहार के विभिन्न जिलों में अप्रैल में आकाशीय बिजली और तूफान की चपेट में आने से 90 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। वहीं फसलों व घरों को भी भारी नुकसान हुआ था।
Advertisement
Advertisement
×

