Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Diljit Vs AP Dhillon : 15 मिनट में ही बिके शो के टिकट...यह सब दिखावा, AP ढिल्लों ने इशारों-ही-इशारों में कसा दिलजीत पर तंज

दिलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों के बीच चल रहा विवाद
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 26 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Diljit Vs AP Dhillon : अभिनेता व पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों के बीच चल रहा विवाद खत्म होने की बजाय बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर दोनों की तरफ से एक-दूसरे पर तंज कसे जा रहे हैं। वहीं इस बीच, फैंस को समझ नहीं आ रहा कि आखिर इन दोनों के बीच ऐसा क्या हो गया जो वह एक-दूसरे से खफा है।

Advertisement

दरअसल, एक पॉडकास्ट में एपी ढिल्लों ने बात करते हुए कहा कि कुछ आर्टिस्ट अपने फैंस को यह बताकर गुमराह कर रहे हैं कि उनके शो के टिकट 15 मिनट में ही बिक गए। ऐसा कुछ भी नहीं हुआ होता। यह सब मार्केटिंग के लिए किया जाता है। वह टिकट प्रमोटर्स को दे देते हैं। जब टिकट आती है तो फैंस को उसी कीमत पर खरीदनी पड़ती है।

वह यहीं नहीं रूके। उन्होंने आगे कहा कि मैंने भी पहले ऐसा ही कुछ करना का सोचा था, लेकिन मैं अपने फैंस के साथ कुछ गलत नहीं करना चाहता था। फिर क्या था... उनका यह बयान जैसे ही सोशल मीडिया पर छाया तो बवाल मच गया। फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि उनका इशारा दिलजीत दोसांझ की तरफ है। हाल ही में एपी की दिलजीत से तू तू-मैं मैं भी हो गई थी।

गायक का कहना था कि दिलजीत ने उन्हें ब्लॉक कर दिया। हालांकि दिलजीत ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था। बता दें कि दिलजीत दिल-यू-मिनाटी टूर के चलते लाखों दिलों की धड़कन बने हुए हैं। इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि बच्चे उनका कॉन्सर्ट अटेंड करने के लिए अपनी परीक्षा मिस करने से भी नहीं चूक रहे।

Advertisement
×