मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Diljit/Modi Meet : PM मोदी और दिलजीत की मुलाकात पर आया किसानों का रिएक्शन, बोले- डल्लेवाल से चाहिए था मिलना

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने दोसांझ की पीएम मोदी से मुलाकात पर प्रतिक्रिया दी
Advertisement

चंडीगढ़, 2 जनवरी (ट्रिन्यू)

Diljit/Modi Meet : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में प्रसिद्ध पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ से नए साल पर मुलाकात की। इस विशेष मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। एक तरफ जहां दिलजीत दोसांझ ने इस मुलाकात को 2025 की जबरदस्त शुरुआत बताया, वहीं किसानों को यह मीटिंग रास नहीं आई।

Advertisement

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने दोसांझ की पीएम मोदी से मुलाकात पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पंढेर ने कहा कि किसान दिलजीत व पीएम मोदी के मिलने से खुश नहीं हैं। उनका कहना है कि दिलजीत को मोदी से मिलने के बजाए किसानों का समर्थन करने के लिए आना चाहिए था। दिलजीत को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलना चाहिए था।

उन्होंने कहा कि एक समय पर दिलजीत को कुछ लोग खालिस्तानी समर्थक कहते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। उन्होंने उम्मीद जताई की पीएम मोदी कुछ समय निकालकर प्रदर्शन कर रहे किसानों से भी मिलेंगे। दिलजीत दोसांझ ने अपने दो महीने के 'दिल लुमिनाटी' 'टूर के खत्म होने के साथ ही बुधवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी।

बता दें कि, इस मुलाकात को कला और मनोरंजन क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण माना जा रहा है। यह कदम सांस्कृतिक संवाद को बढ़ावा देने और कला के माध्यम से एकता का संदेश देने के प्रधानमंत्री के प्रयासों को उजागर करता है।

Advertisement
Tags :
Actors Diljit DosanjhDainik Tribune newsFarmers Newsfarmers' protestHindi Newslatest newsPrime Minister Narendra ModiSarwan Singh Pandherदिलजीत दोसांझदैनिक ट्रिब्यून न्यूजप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिकसरवन सिंह पंढेरहिंदी न्यूज