Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Diljit Dosanjh ने लड़कियों के रोने का मजाक बनाने वालों को लताड़ा, बोले- बेटी का अपमान मत करो

ट्रोलर्स ने जयपुर में उनके एक कंसर्ट के दौरान रो रही एक महिला का मजाक उड़ाया था
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हैदराबाद, 16 नवंबर (एएनआई)

Diljit Dosanjh: प्रसिद्ध पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने शुक्रवार रात अपने दिल-ल्यूमिनाटी टूर के हैदराबाद शो के दौरान ऑनलाइन ट्रोल्स को करारा जवाब दिया। दिलजीत ने उन ट्रोल्स की आलोचना की, जिन्होंने जयपुर में उनके एक कंसर्ट के दौरान रो रही एक महिला का मजाक उड़ाया था।

Advertisement

दरअसल, इस महीने जयपुर में दिलजीत के कंसर्ट का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक महिला उनकी परफॉर्मेंस सुनते हुए भावुक होकर रोती नजर आई। यह वीडियो वायरल होने के बाद कुछ नेटिज़न्स ने महिला का ऑनलाइन मजाक उड़ाया। हैदराबाद में अपने शो के दौरान दिलजीत ने न केवल महिला का समर्थन किया बल्कि इमोशन को व्यक्त करने की अहमियत पर जोर दिया।

दिलजीत का भावुक संदेश

गायक ने लाइव परफॉर्मेंस के बीच कहा, "इमोशन दिखाना बिल्कुल ठीक है। म्यूजिक एक इमोशन है; यह हंसाता है, नचाता है, लड़ता है, गिराता है और रुलाता भी है। मैंने भी म्यूजिक सुनकर बहुत बार रोया है। जो लोग भावनाओं को समझते हैं, सिर्फ वही रो सकते हैं।" उन्होंने कहा- "इनका मजाक उड़ाना मतलब देश की बेटी का अपमान करना है। मैं आपको बता दूं, इन लड़कियों को कोई रोक नहीं सकता। वे आत्मनिर्भर हैं, वे भी कमाती हैं और अपनी जिंदगी को एंजॉय करती हैं।"

दिलजीत अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो की एक क्लिप पोस्ट की और लिखा, "एक महिला जिसे खुद की कीमत पता है, उसे किसी की मान्यता की जरूरत नहीं होती। वह इतनी चमकदार है कि अपनी राह खुद रोशन कर सकती है।"

तेलंगाना सरकार का कानूनी नोटिस

दिलजीत के हैदराबाद शो से पहले तेलंगाना सरकार ने उन्हें कानूनी नोटिस जारी किया। इस नोटिस में कहा गया कि वह अपने गानों में शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा न दें। यह नोटिस चंडीगढ़ निवासी की शिकायत पर जारी हुआ, जिसमें दावा किया गया था कि दिलजीत ने 26-27 अक्टूबर को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में ऐसे गाने गाए थे।

Advertisement
×