Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Dilip Ghosh wedding : 60 साल की उम्र में शादी के बंधन में बंधे BJP नेता दिलीप घोष, कहा- मां की इच्छा को किया पूरा

मैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुझे शुभकामनाएं दी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कोलकाता, 18 अप्रैल (भाषा)

Dilip Ghosh wedding : पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष शुक्रवार को एक निजी समारोह में पार्टी सहयोगी रिंकू मजूमदार के साथ विवाह बंधन में बंध गए। पारंपरिक बंगाली शादी के परिधान में सिर पर टोपी लगाए घोष अपनी पत्नी के साथ रस्मों के बाद प्रेस के सामने आए और लोगों का आशीर्वाद लिया। कोलकाता के पास न्यू टाउन में अपने आवास के बाहर इंतजार कर रहे पत्रकारों से उन्होंने कहा कि मैं सभी को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देता हूं।

Advertisement

मैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुझे शुभकामनाएं दी हैं। मेरे निजी जीवन का मेरे राजनीतिक करियर पर कोई असर नहीं पड़ेगा। 60 वर्षीय घोष ने कहा कि उन्होंने अपनी मां की इच्छा पूरी करने के लिए शादी करने का फैसला किया। घोष अब तक कुंवारे थे, लेकिन मजूमदार की यह दूसरी शादी है और उन्हें पहले से एक बेटा है।

घोष पार्टी सहयोगी रिंकू मजूमदार को 2021 से जानते थे। घोष और मजूमदार की मुलाकात उस साल सुबह की सैर के दौरान हुई और समय के साथ उनका रिश्ता मजबूत होता गया। अपनी अजीबोगरीब टिप्पणियों के लिए जाने जाने वाले घोष युवावस्था से ही आरएसएस के सदस्य रहे हैं और 2015 में भाजपा में सक्रिय होने से पहले उन्होंने देश भर में विभिन्न भूमिकाओं में संघ की सेवा की।

राज्य इकाई के अध्यक्ष के रूप में घोष को पश्चिम बंगाल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की जगह भाजपा को मुख्य विपक्षी दल के रूप में स्थापित करने का श्रेय दिया जाता है। राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होंगे जिसमें खड़गपुर के पूर्व सांसद घोष के अहम भूमिका निभाने की संभावना है।

Advertisement
×