Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सीट बंटवारे पर मतभेद, ‘इंडिया’ 11 जगह आमने-सामने

बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस, राजद और वामदलों के बीच जारी आंतरिक मतभेद के कारण ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दल राज्य की 11 विधानसभा सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ ताल ठोंक रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पटना में कांग्रेस नेता अशोक गहलोत के साथ चुनावी बातचीत में मशगूल राजद प्रमुख लालू यादव, तेजस्वी यादव एवं राबड़ी देवी। -प्रेट्र
Advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस, राजद और वामदलों के बीच जारी आंतरिक मतभेद के कारण ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दल राज्य की 11 विधानसभा सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ ताल ठोंक रहे हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने महागठबंधन में गतिरोध खत्म करने के प्रयास के तहत बुधवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से मुलाकात की। उन्होंने उम्मीद जताई कि नामांकन वापसी की अंतिम तिथि तक सभी मुद्दे सुलझा लिए जाएंगे। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें तनाव दूर करने का जिम्मा सौंपा है।

Advertisement

चिराग ने कसा तंज : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जो अपने गठबंधन को नहीं संभाल सके, वो बिहार को क्या संभालेंगे। उन्होंने कहा कि शायद ही कभी इतना अस्थिर गठबंधन देखा गया हो, जहां चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद भी यह स्पष्ट न हो कि कौन कितनी सीटों पर लड़ रहा है।

Advertisement

तेजस्वी का जीविका दीदियों को स्थायी करने का वादा : राजद नेता तेजस्वी यादव ने घोषणा की है कि बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत सभी संविदा कर्मियों और करीब दो लाख जीविका दीदियों में शामिल सामुदायिक प्रेरकों को ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने पर स्थायी किया जाएगा। तेजस्वी ने कहा कि जीविका दीदियों को प्रति माह 30 हजार रुपये का वेतन दिया जाएगा। उन्हाेंने कई योजनाएं शुरू करने का वादा किया। वहीं, भाजपा ने तेजस्वी पर बड़े-बड़े चुनावी वादे करके बिहार के लोगों को मूर्ख बनाने का आरोप लगाया।

धोखाधड़ी में दोषी अनिल सहनी भाजपा में शामिल

राजद के पूर्व नेता अनिल सहनी बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए। पूर्व सांसद सहनी को तीन वर्ष पहले सीबीआई की एक अदालत ने एलटीसी धोखाधड़ी के एक मामले में दोषी ठहराया था।

Advertisement
×