मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राजौरी में डायरिया फैला, पांच बावली सील

राजौरी/जम्मू, 2 जुलाई (एजेंसी) जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में पिछले सप्ताह आंत या पेट में जलन और डायरिया से दो लोगों की मौत होने और कई अन्य के बीमार पड़ने के बाद पांच बावली को सील कर दिया गया है।...
Advertisement

राजौरी/जम्मू, 2 जुलाई (एजेंसी)

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में पिछले सप्ताह आंत या पेट में जलन और डायरिया से दो लोगों की मौत होने और कई अन्य के बीमार पड़ने के बाद पांच बावली को सील कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि कोटरंका उपमंडल के धार सकरी गांव में स्थित बावलियों को एहतियात के तौर पर सील कर दिया गया है, क्योंकि इनमें से दो तालाब में ई-कोली नामक बैक्टीरिया पाया गया है। ई-कोली बैक्टीरिया का एक समूह है जो आंत, मूत्र मार्ग और शरीर के अन्य भागों में संक्रमण पैदा कर सकता है।

Advertisement

राजौरी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोहर लाल राणा ने बताया कि पिछले पांच दिन में सकरी से आंत या पेट में जलन (गेस्ट्रोएंटेराइटिस) और डायरिया के लगभग 40 मामले सामने आए हैं तथा पास के त्राल्ला गांव से एक मामला सामने आया है। हालांकि, उनमें से दो लोगों की मौत हो गयी है। अधिकारियों ने बताया कि सभी दूषित जलाशयों को सील कर दिया गया है।

Advertisement
Show comments