मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Aman Jaiswal Died : नहीं रहे 'धरतीपुत्र नंदिनी' फेम एक्टर अमन, ऑडिशन देने जा रहे थे , ट्रक ने मारी टक्कर

Aman Jaiswal Died : नहीं रहे 'धरतीपुत्र नंदिनी' फेम एक्टर अमन, ऑडिशन देने जा रहे थे , ट्रक ने मारी टक्कर
Advertisement

चंडीगढ़ , 18 जनवरी (ट्रिन्यू)

Aman Jaiswal Died : भारतीय टीवी धारावाहिक धरतीपुत्र नंदिनी में अपनी मुख्य भूमिका के लिए मशहूर टेलीविजन अभिनेता अमन जायसवाल की शुक्रवार को मुंबई के जोगेश्वरी पश्चिम इलाके में एक ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल से मौत हो गई।

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना हिल पार्क रोड पर दोपहर करीब 3.15 बजे हुई। ट्रक चालक ने मोटरसाइकिल चलाते समय जायसवाल को टक्कर मार दी। इसके बाद जायसवाल को कामा अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। ट्रक और उसका चालक पुलिस हिरासत में हैं।

मुंबई पुलिस के हवाले एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि मामला अंबोली पुलिस स्टेशन में दर्ज किया जा रहा है। धरतीपुत्र नंदिनी के लेखक धीरज मिश्रा ने बताया कि अमन जायसवाल ऑडिशन के लिए जा रहे थे, तभी जोगेश्वरी हाईवे पर एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। अमन जायसवाल की आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट धरतीपुत्र नंदिनी सीरियल के बारे में थी। इसमें टीवी एक्टर ने अपने सफर को साझा करते हुए बताया कि एक्टिंग को आगे बढ़ाने के उनके फैसले का उनके परिवार ने काफी विरोध किया था।

धीरज मिश्रा ने इंस्टाग्राम पर अमन जयसवाल को अंतिम श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, "तुम जीवित रहोगे हमारी यादों में... ईश्वर कभी कभी कितना क्रूर हो सकता है आज तुम्हारी मृत्यु ने एहसास करा दिया... अलविदा तुम हमारी यादों में जिंदा रहोगे... भगवान कितना क्रूर हो सकता है, आज तुम्हारी मौत ने मुझे ये एहसास करा दिया... विदाई।"

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले अमन जायसवाल ने धरतीपुत्र नंदिनी में अपनी मुख्य भूमिका के लिए प्रसिद्धि पाई। उन्होंने रवि दुबे और सरगुन मेहता द्वारा निर्मित लोकप्रिय शो उडारियां में आने से पहले एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया था।

उन्होंने सोनी टीवी के शो पुण्यश्लोक अहिल्याबाई में यशवंत राव फांसे की भूमिका भी निभाई, जो जनवरी 2021 से अक्टूबर 2023 तक प्रसारित हुआ। अमन जायसवाल की मौत की खबर से कई प्रशंसक बेहद दुखी हैं और उन्होंने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि टीवी अभिनेता हमें बहुत जल्दी छोड़कर चले गए।

Advertisement
Tags :
Aman JaiswalAman Jaiswal DeathAman Jaiswal DiedDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsdhiraj mishraEntertainment NewsHindi Newslatest newsModelRIP Aman JaiswalTV Actorदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज