Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Dharmendra's 90th Birth Anniversary : 'स्वर्ग हो या धरती, हम हमेशा साथ हैं', ईशा ने पिता धर्मेंद्र की जयंती पर उन्हें किया याद

ईशा ने ‘एक्स' पर अपने पिता के साथ की कुछ तस्वीरें साझा कीं

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Dharmendra's 90th Birth Anniversary : अभिनेत्री ईशा देओल ने सोमवार को अपने पिता धर्मेंद्र की 90वीं जयंती पर उन्हें याद किया और कहा कि धरती हो या स्वर्ग, वह हमेशा उनके साथ हैं। धर्मेंद्र का 24 नवंबर को मुंबई में 89 साल की उम्र में निधन हो गया था।

ईशा ने ‘एक्स' पर अपने पिता के साथ की कुछ तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने लिखा कि मेरे प्यारे पापा के लिए। हमारा रिश्ता, सबसे खास और सबसे मजबूत था। ‘हम' ताउम्र साथ रहेंगे, सभी लोकों में और उससे परे... हम हमेशा साथ हैं पापा। चाहे स्वर्ग हो या धरती। हम साथ हैं। अभी के लिए मैंने आपको बहुत संभालकर अपने दिल में बसा लिया है... ताकि मैं जिंदगी भर आपको अपने साथ लेकर चल सकूं।

Advertisement

अनमोल यादें... अपनी बेटी के रूप में आपने मुझे जीवन के जो सबक, शिक्षाएं, मार्गदर्शन, गर्मजोशी, बिना शर्त प्यार, गरिमा और ताकत दी, उनकी कोई बराबरी नहीं कर सकता। उन्होंने लिखा कि मुझे आपकी बहुत याद आती है पापा... आपका मुझे गले लगाना, जो सबसे ज्यादा सुकून देता था, आपके नरम लेकिन मजबूत हाथों को पकड़ना, जिनमें अनकहे संदेश होते थे और आपका मेरा नाम पुकारना, जिसके बाद हमारे बीच अंतहीन बातचीत होती थी, ये सब बहुत याद आता है पापा।

Advertisement

ईशा ने कहा कि वह अपने पिता की विरासत को गर्व और सम्मान के साथ आगे बढ़ाएंगी। उन्होंने लिखा कि और मैं आपके प्यार को उन लाखों लोगों तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करूंगी, जो आपसे मेरी तरह ही प्यार करते हैं। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं पापा। आपकी प्यारी बेटी, आपकी ईशा, आपकी बिट्टू।

Advertisement
×