धर्मेंद्र प्रधान बिहार, भूपेंद्र यादव प. बंगाल के भाजपा चुनाव प्रभारी
भाजपा ने बृहस्पतिवार को दो प्रमुख ओबीसी चेहरों और पार्टी के सबसे अनुभवी चुनाव प्रबंधक केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भूपेंद्र यादव को क्रमशः बिहार और बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए प्रभारी नियुक्त किया। पार्टी ने बैजयंत ‘जय’ पांडा को...
भाजपा ने बृहस्पतिवार को दो प्रमुख ओबीसी चेहरों और पार्टी के सबसे अनुभवी चुनाव प्रबंधक केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भूपेंद्र यादव को क्रमशः बिहार और बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए प्रभारी नियुक्त किया। पार्टी ने बैजयंत ‘जय’ पांडा को तमिलनाडु में विधानसभा चुनावों के लिए प्रभारी नियुक्त किया है। बिहार में नवंबर में व प. बंगाल और तमिलनाडु में अगले साल मार्च-अप्रैल में चुनाव प्रस्तावित हैं। केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल और यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को बिहार चुनाव के लिए सह-प्रभारी बनाया गया है। त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब पश्चिम बंगाल के सह-प्रभारी होगे और केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल तमिलनाडु के सह-प्रभारी होंगे। धर्मेंद्र प्रधान हरियाणा विधानसभा चुनावो के लिए प्रभारी थे, जबकि यादव महाराष्ट्र चुनाव के लिए प्रभारी थे। भाजपा ने दोनों राज्यों में आश्चर्यजनक जीत हासिल की।