धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी, घर पर ही होगा इलाज
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को बुधवार सुबह अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। परिजन उनका घर पर ही इलाज करवाएंगे। उनकी सेहत को लेकर तमाम अटकलों के बीच परिवार और डॉक्टर ने यह जानकारी दी। धर्मेंद्र (89) को थोड़े दिन पहले कुछ जांचों के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनके परिवार और अस्पताल के अधिकारियों ने विस्तार से जानकारी नहीं दी। धर्मेंद्र के परिवार ने एक बयान जारी कर ‘निजता का सम्मान’ करने का आग्रह किया है और लोगों को यह याद दिलाते हुए उनके प्रति सम्मान रखने की अपील की गई है कि ‘वह आपसे प्यार करते हैं।’ धर्मेंद्र अपने अधिकतर इंस्टाग्राम वीडियो में प्रशंसकों के लिए अंत में इसी तरह का संदेश देते हैं। उनके बेटे सनी देओल के जनसंपर्क प्रतिनिधि ने कहा, ‘हम मीडिया और आम जनता से अनुरोध करते हैं कि वे अटकल लगाने से बचें और निजता का सम्मान करें।’ इसमें कहा गया है, ‘हम उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु के लिए सभी के प्यार, प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं पर आभार जताते हैं।’
