धराली हादसा : सेना ने कहा- 70 लोगों को बचाया, 50 से अधिक लापता
सेना ने अन्य अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए धराली और निकटवर्ती हर्षिल में मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) अभियान तेज कर दिया है। यह क्षेत्र अब भी अन्य क्षेत्रों से कटा हुआ है। सैन्य विज्ञप्ति के अनुसार लापता लोगों में एक जेसीओ और आठ जवान भी शामिल हैं। नौ सैन्यकर्मियों और तीन नागरिकों को हेलीकॉप्टर से देहरादून लाया गया है। अभी मौसम खराब है। इसलिए चिनूक और एमआई-17 हेलीकॉप्टर देहरादून के जॉलीग्रांट हवाई अड्डे पर लोगों को निकालने के अभियान के तहत प्रतीक्षारत हैं।
यूपी में गंगा, यमुना और शारदा उफान पर
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर गंगा, यमुना और शारदा समेत राज्य की अनेक प्रमुख नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बना हुआ है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक बदायूं, गाजीपुर, प्रयागराज, बलिया, मिर्जापुर और वाराणसी में नदियां उफान पर हैं। इसी तरह, घाघरा नदी अयोध्या और बाराबंकी में खतरे का निशान पार कर गयी हैं।