Tere Ishq Mein : कृति-धनुष की केमिस्ट्री से महकेगा सिनेमाघर, 'तेरे इश्क में' की शूटिंग पर लगा फाइनल कट
नई दिल्ली, 1 जुलाई (भाषा)
Tere Ishq Mein : तमिल अभिनेता धनुष ने उनकी आने वाली फिल्म “तेरे इश्क में” की शूटिंग पूरी कर ली है। अभिनेता ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा करते हुए फिल्म की शूटिंग पूरी करने की खबर दी।
पोस्ट में उन्होंने लिखा, “और अब यह पूरी हुई .... तेरे इश्क में ।''आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में “मिमि” और “लुका छिपी” जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए प्रसिद्ध अभिनेत्री कृति सैनन मुक्ति के किरदार में नजर आएंगी। धनुष शंकर नामक व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं। “रांझना” (2013) और “अतरंगी रे” (2021) के बाद अब “तेरे इश्क में” निर्देशक राय की धनुष के साथ तीसरी फिल्म है। यह फिल्म 28 नवंबर को दुनियाभर के सिनेमा घरों में रिलीज होगी।
View this post on Instagram
फिल्म की पटकथा हिमांशु शर्मा ने लिखी है, संगीत ए आर रहमान ने दिया है और गीत इरशाद कामिल ने लिखे हैं। आनंद एल राय के साथ शर्मा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार द्वारा निर्मित "तेरे इश्क में" हिंदी के अलावा तमिल भाषा में भी रिलीज होगी। कृति सैनन आखिरी बार “दो पत्ती” (2024) में नजर आई थीं।
बता दें कि बतौर निर्माता यह उनकी पहली फिल्म है। इसमें उन्होंने काजोल के साथ काम किया है। सेखर कम्मुला की क्राइम थ्रिलर "कुबेरा" धनुष की आखिरी फिल्म थी। गत 20 जून को रिलीज हुई इस फिल्म में उन्होंने रश्मिका मंदाना के साथ काम किया है।