मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Dhanush-Aishwarya Divorce: धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत हुए अलग, कोर्ट ने लगाई का तलाक पर मोहर

दोनों ने इसे "आपसी सहमति" का निर्णय बताया
धनुष व ऐश्वर्या की फाइल फोटो।
Advertisement

चेन्नई, 28 नवंबर (ट्रिन्यू)

Dhanush-Aishwarya Divorce: तमिल सुपरस्टार धनुष और साउथ मेगास्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत अब आधिकारिक तौर पर अलग हो चुके हैं। चेन्नई फैमिली वेलफेयर कोर्ट ने 27 नवंबर को इस हाई-प्रोफाइल तलाक पर मुहर लगा दी। 18 नवंबर 2004 को शादी के बंधन में बंधे धनुष और ऐश्वर्या ने शादी के 20 साल बाद तलाक लिया।

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फैमिली वेलफेयर कोर्ट ने कहा कि दोनों के रिश्ते में सुधार की संभावना नहीं है, इसलिए उन्हें अलग कर दिया गया। इससे पहले यह केस तीन बार सुनवाई के लिए लिस्टेड था, लेकिन धनुष और ऐश्वर्या कोर्ट में पेश नहीं हो सके थे। 21 नवंबर को दोनों ने जस्टिस सुभादेवी के सामने इन-कैमरा सुनवाई में भाग लिया।

अलग होने का ऐलान

जनवरी 2022 में, धनुष और ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया के जरिए अलग होने की घोषणा की थी। इस घोषणा ने उनके फैंस और इंडस्ट्री में सभी को चौंका दिया था। दोनों ने इसे "आपसी सहमति" का निर्णय बताया और कहा था कि वे अपने व्यक्तिगत जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं।

फिल्म निर्देशक कस्तूरीराजा के बेटे धनुष और ऐश्वर्या की शादी 2004 में पारिवारिक रीति-रिवाजों के साथ हुई थी। इन दोनों के दो बेटे हैं यात्रा और लिंगा। तलाक के बाद, दोनों बच्चों की कस्टडी को लेकर क्या निर्णय लिया गया है, इस पर फिलहाल कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।

फैंस में निराशा

धनुष और ऐश्वर्या का तलाक उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा झटका है। दोनों ने शादी के लंबे सफर में कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन अंततः उनका रिश्ता समाप्त हो गया।

Advertisement
Tags :
Actor DhanushAishwarya RajinikanthAishwarya's DivorceDhanush Aishwarya's DivorceHindi NewsRajinikanthअभिनेता धनुषऐश्वर्या का तलाकऐश्वर्या रजनीकांतधनुष ऐश्वर्या का तलाकरजनीकांतहिंदी समाचार