Jagdeep Dhankhar: धनखड़ साहब ने स्वास्थ्य कारणों से दिया इस्तीफा, अमित शाह विपक्ष के ‘नजरबंदी’ दावे को किया खारिज
Jagdeep Dhankhar: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे पर उठ रहे सवालों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को स्पष्ट किया कि धनखड़ साहब ने स्वास्थ्य कारणों से पद छोड़ा है। शाह ने विपक्ष द्वारा लगाए गए ‘नज़रबंदी’ (House Arrest) के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।
एएनआई से बातचीत में अमित शाह ने कहा, “धनखड़ साहब का इस्तीफा पत्र अपने आप में स्पष्ट है। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है और प्रधानमंत्री, मंत्रिमंडल एवं सरकार के अन्य सदस्यों के प्रति आभार जताया है।"
वहीं, विपक्ष ने इस्तीफे पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि यह पहली बार है जब किसी उपराष्ट्रपति का इस्तीफा “चुप कराए जाने” के साथ आया है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश “मध्यकालीन दौर” में लौट रहा है, जहां किसी को भी मनमर्जी से हटा दिया जाता है।
वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने तो यहां तक सवाल उठाया कि धनखड़ के सार्वजनिक रूप से न दिखने पर क्या ‘हैबियस कॉर्पस’ याचिका दायर की जानी चाहिए।
हालांकि, भाजपा ने विपक्ष के सभी आरोपों को नकारते हुए कहा है कि धनखड़ ने केवल स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया है। उन्होंने 21 जुलाई को संसद के मानसून सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंपा था।