Dhankhar Resign : रीजीजू और अपनी अनुपस्थिति पर नड्डा ने दी सफाई, कहा - उपराष्ट्रपति को थी पूरी जानकारी
Dhankhar Resign : केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने मंगलवार को कहा कि उपराष्ट्रपति कार्यालय को सूचित कर दिया गया था कि जगदीप धनखड़ द्वारा बुलाई गई कार्यमंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक में वह और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू शामिल नहीं हो पाएंगे। यह बैठक कल शाम उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा देने से कुछ समय पहले हुई थी।
नड्डा की यह टिप्पणी कांग्रेस नेता जयराम रमेश द्वारा बीएसी बैठक में राज्यसभा में सदन के नेता और रीजीजू की अनुपस्थिति पर सवाल उठाए जाने के बाद आई है। रमेश के दावों के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष नड्डा ने कहा, ‘‘उपराष्ट्रपति कार्यालय को बैठक में उपस्थित न हो पाने की हमारी असमर्थता के बारे में सूचित कर दिया गया था।''
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नड्डा, रीजीजू, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सहित वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक की। इसके बाद नड्डा ने संवाददाताओं से बातचीत में यह बयान दिया। उपराष्ट्रपति धनखड़ ने सोमवार रात स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया।
उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा भेजा और कहा कि वह तत्काल प्रभाव से पद छोड़ रहे हैं। कांग्रेस ने मंगलवार को दावा किया कि जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के पीछे उनके द्वारा बताए गए स्वास्थ्य कारणों के अलावा कोई और अधिक गहरे कारण हैं। रमेश ने दावा किया कि नड्डा और रीजीजू के बीएसी की बैठक में शामिल न होने का धनखड़ को ‘‘बुरा'' लगा।