Dhaka International Airport : ढाका अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगी भीषण आग, छाया घना काला धुआं; उड़ानें स्थगित
Dhaka International Airport : बांग्लादेश की राजधानी ढाका स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के ‘कार्गो कॉम्प्लेक्स' में शनिवार को भीषण आग लग गई, जिसके चलते अधिकारियों को सभी उड़ानों का संचालन स्थगित करना पड़ा। आग के बाद हवाई अड्डे के आसपास घना काला धुआं छा गया। घटना में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है।
बांग्लादेश नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएबी) ने कहा कि हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दोपहर में आग लग गई, जिसके बाद दो दर्जन से ज्यादा दमकल गाड़ियों को तैनात किया गया और अतिरिक्त टीमें घटनास्थल पर भेजी गईं। अग्निशमन सेवा के प्रवक्ता तल्हा बिन जासिम ने कहा कि हमें अपराह्न 2:30 बजे सूचना मिली। हमने हवाई अड्डे पर तैनात दमकल वाहनों की मदद के लिए और दमकल गाड़ियां भेजीं। 36 दमकल गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं।
सीएएबी के अधिकारियों ने बताया कि वायु सेना की दमकल गाड़ियां भी बचाव अभियान में शामिल हो गईं हैं। अगली सूचना तक सभी विमानों के उतरने और उड़ान भरने पर रोक लगा दी गई है। हमारे सभी विमान सुरक्षित हैं। ढाका में उतरने वाली विभिन्न एयरलाइन की उड़ानों को अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर भेज दिया गया।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कार्गो क्षेत्र में रखे रसायनों ने अग्निशामकों के लिए एक बड़ी चुनौती पेश की। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सेना, वायु सेना, नौसेना और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के जवान अग्निशमन और बचाव कार्यों में शामिल हुए।