हरियाणा में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर DGP लेंगे अहम बैठक, आज व कल दो दिन होगा मंथन
Haryana law and order: हरियाणा पुलिस महानिदेशक (DGP) शत्रुजीत कपूर ने कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर आज व कल मधुबन स्थित हरियाणा पुलिस अकादमी (HPA) में अहम बैठक बुलाई है। बैठक की अध्यक्षता वह खुद करेंगे। इसमें सभी रेंज एडीजीपी, आईजीपी, सीएसपी और जिलों के एसपी शामिल होंगे। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे वर्दी में उपस्थित हों।
डीजीपी कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि जो डीसीपी व्यक्तिगत रूप से शामिल नहीं हो पाएंगे, वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे। एजेंडे में अपराध नियंत्रण और संगठित अपराध पर नकेल, नशे के कारोबार पर कार्रवाई, ट्रैफिक और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की रणनीति जैसे मुद्दे प्रमुख रहेंगे।
राज्यभर से जुटेंगी रिपोर्ट
सभी अधिकारियों से कहा गया है कि वे अपने-अपने जिलों की क्राइम रिपोर्ट और अब तक की कार्रवाई लेकर आएं। बैठक में आने वाले महीनों की कार्ययोजना तैयार की जाएगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हाल के दिनों में नशा तस्करी और कुछ जिलों में बिगड़ते हालात को देखते हुए यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है।