ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बांग्लादेश के साथ डीजी स्तर की वार्ता स्थगित

नयी दिल्ली भारत और बांग्लादेश के बीच दिल्ली में अगले महीने प्रस्तावित महानिदेशक (डीजी) स्तर की सीमा वार्ता को पड़ोसी देश द्वारा योजना में बदलाव के बाद स्थगित कर दिया गया है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और बांग्लादेश के बॉर्डर...
Advertisement

नयी दिल्ली

भारत और बांग्लादेश के बीच दिल्ली में अगले महीने प्रस्तावित महानिदेशक (डीजी) स्तर की सीमा वार्ता को पड़ोसी देश द्वारा योजना में बदलाव के बाद स्थगित कर दिया गया है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और बांग्लादेश के बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) की वार्ता राष्ट्रीय राजधानी में 18 से 22 नवंबर के बीच प्रस्तावित थी। यह बांग्लादेश की शेख हसीना सरकार के गिरने के बाद ऐसी पहली बैठक होती। दोनों देशों के गृह और विदेश मंत्रालयों के अधिकारी, मादक पदार्थ निरोधक एजेंसी, सीमाशुल्क और अन्य कुछ संघीय एजेंसियों के अधिकारी भाग लेते हैं। साल में दो बार होने वाली बातचीत का पिछला सत्र ढाका में मार्च में आयोजित किया गया था। बीएसएफ भारत की पूर्वी सीमा पर बांग्लादेश के साथ लगी 4,096 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा की पहरेदारी करता है।

Advertisement

Advertisement

Related News