Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सख्ती के बाद भी डंकी रूट का जोखिम ले रहे युवा

मैक्सिको स्थित भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी, एजेंट्स कर रहे गुमराह
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

चंडीगढ़, 2 जून

Advertisement

डंकी रूट से अमेरिका जाने का प्रचलन अभी भी रुका नहीं है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सख्ती और बड़ी संख्या में भारतीयों को वापस भेजे जाने के बाद भी युवाओं में अमेरिका जाने का क्रेज है। इसके लिए डंकी रूट अपनाया जाता है। डंकी रूट के मामले में एजेंट्स द्वारा मैक्सिको का रास्ता भी अपनाया जाता है। इसी के चलते मैक्सिको स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीयों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है।

बिना वैध वीजा, पासपोर्ट व फर्जी दस्तावेजों के जरिये मैक्सिको तक पहुंचाने वाले फर्जी ट्रैवल एजेंट्स द्वारा युवाओं को न केवल गुमराह किया जा रहा है, बल्कि उनके साथ मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना भी होती है। अपहरण के भी कई मामले सामने आ चुके हैं। अवैध तरीकों को अपनाने की वजह से ही बड़ी संख्या में लोग, खासकर युवा मानव तस्करी का भी शिकार हो रहे हैं। भारतीय दूतावास ने इस पर गंभीर चिंता जताते हुए कहा है कि डंकी रूट पूरी तरह से जोखिम भरा है। दूतावास द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि पिछले कुछ महीनों के दौरान मानव तस्करी, शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना, फिरौती की मांग और हिरासत में लिए जाने के मामले बढ़े हैं। फर्जी एजेंट्स द्वारा युवाओं को मैक्सिको के जरिये अमेरिका पहुंचाने का झांसा दिया जाता है। दूतावास ने सलाह दी है कि अमेरिका जाना है तो वैध वीजा, पासपोर्ट और अधिकृत इमिग्रेशन चैनलों से ही यात्रा करें।

हेल्पलाइन नंबर जारी मैक्सिको स्थित भारतीय दूतावास ने मैक्सिको की यात्रा करने वाले और डंकी रूट के जरिये अमेरिका जाने की कोशिश करने वालों के लिए इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। किसी भी तरह की आपात स्थिति या धोखाधड़ी का शिकार होने की सूरत में नागरिक +525548477539 पर फोन करके मदद ले सकते हैं।

Advertisement
×