ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

डिप्टी स्पीकर के मीडिया सलाहकार का आरोप, YouTuber कर रहा ब्लैकमेल, जींद में केस दर्ज

FIR against YouTuber in Jind: मीडिया सलाहकार ने यूट्यूबर पर लगाए रुपए मांगने, भ्रामक खबर फैलाने के आरोप
Advertisement

FIR against YouTuber in Jind: हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा के मीडिया सलाहकार ने एक यूट्यूबर पर ब्लैकमेल कर रुपए मांगने, सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट डालने, छवि खराब करने की कोशिश के आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है। शहर थाना पुलिस ने यूटयूबर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जींद के सेतियान मोहल्ला निवासी सन्नी मग्गू ने जींद शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह विधानसभा डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा के मीडिया सलाहकार के रूप में कार्यरत है। सोशल मीडिया एक पेज चलाने वाला यूट्यूबर पिछले कई दिनों से भाजपा सरकार और डिप्टी स्पीकर के खिलाफ झूठी व भ्रामक खबरें फैलाकर छवि खराब करने का प्रयास कर रहा है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि यह यूटयूबर कुछ दिन पहले उनसे पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में भी मिला था और उसने रुपए की मांग करते हुए धमकी दी थी कि अगर रुपए नहीं दिए तो वह झूठी खबरें फैलाएगा। 18 जुलाई 2025 को विधानसभा की निगरानी कमेटी डॉ. कृष्ण मिड्ढा के नेतृत्व में जांच के लिए हिसार के आदमपुर गई थी। वहां भी इस यूट्यूबर ने झूठी खबर चलाई और वीडियो को एडिट कर के तोड़-मरोड़ कर दिखाया गया।

27 जुलाई को भी इस यूट्यूबर ने डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा का फोटो लगाकर दारू पार्टी जैसे आयोजन की खबर चलाई, जबकि इस आयोजन से डिप्टी स्पीकर का कोई लेना देना नहीं है। यूट्यूबर ने धमकी दी है कि अगर उसे रुपए नहीं दिए गए तो वह किसी भी हद तक जा सकता है। भविष्य में वह महिला से संबंधित पोस्ट डालकर भी बदनाम कर सकता है। शहर थाना पुलिस ने मीडिया सलाहकार सन्नी की शिकायत पर यूट्यूबर के खिलाफ धमकी देकर रुपए मांगने, ब्लैकमेल करने, आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। (रिपोर्टः जसमेर मलिक)

Advertisement
Tags :
Case filed against YouTuberharyana newsHindi Newsjind newsJind YouTuberKrishna Middhaकृष्ण मिड्ढाजींद यूट्यूबरजींद समाचारयूट्यूबर के खिलाफ केस दर्जहरियाणा समाचारहिंदी समाचार