IAS Suspend : मुक्तसर साहिब के उपायुक्त निलंबित, भ्रष्टाचार के लगे गंभीर आरोप, विजिलेंस को जांच के आदेश
गुरतेज सिंह प्यासा निस/संगरूर, 17 फरवरी
Dc Suspend : पंजाब सरकार ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए मुक्तसर साहिब के डिप्टी कमिश्नर राजेश त्रिपाठी को सस्पेंड कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने के बाद सरकार ने यह कार्रवाई की है।
उल्लेखनीय है कि डीसी राजेश त्रिपाठी पर कार्रवाई की खबर के बाद जिला प्रशासनिक परिसर में सन्नाटा पसर गया। डीसी कार्यालय पूरी तरह से वीरान नज़र आने लगाहै। गौरतलब है कि 2016 बैच आईएएस राजेश त्रिपाठी ने 16 अगस्त 2024 को डिप्टी कमिश्नर, श्री मुक्तसर साहिब के रूप में अपना पद संभाला।
इससे पहले, त्रिपाठी ने अतिरिक्त सचिव, राजस्व और पुनर्वास और अतिरिक्त प्रभार निदेशक, भूमि रिकॉर्ड, निपटान, चकबंदी और भूमि अधिग्रहण,संगरूर और जालंधर में अतिरिक्त उपायुक्त (सामान्य) श्री मुक्तसर साहिब और अन्य महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। पंजाब सरकार की उपायुक्त मुकतसर पर कार्रवाई को राज्य के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
बता दे कि पंजाब सरकार ने दिल्ली चुनाव हारने के बाद बड़ी कार्रवाई की है। दो दिन पहले ही पंजाब सरकार के एक आदेश जारी कर सभी विभागों के प्रमुख, जिलों के डीसी, सभी जिलों के एसएसपी को कहा गया था कि किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विजिलेंस चीफ को हटाया जाना इसी संदर्भ में बड़ी कार्रवाई है।
वहीं, पंजाब सरकार आने वाले दिनों में ऐसी और कड़ी करवाई कर सकती है। आज पंजाब सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए पहले विजिलेंस प्रमुख स्पेशल डीजीपी वरिंदर कुमार को पद से हटाया। साथ ही उनकी जगह एडीजीपीजी नागेश्वर राव को विजिलेंस प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी है।