हरियाणा में नायब सरकार कर रही चहुंमुखी विकास : शाह
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को हरियाणा दौरे के दौरान रोहतक और कुरुक्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। शाह ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की प्रशंसा की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों का अनुसरण करते हुए हरियाणा में चहुंमुखी विकास हो रहा है। मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में योग्यता के आधार पर, बिना खर्ची-पर्ची के पारदर्शी प्रक्रिया के तहत सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं।
शाह ने रोहतक आईएमटी में उन्होंने साबर डेयरी (अमूल) के विस्तार प्लांट का लोकार्पण किया। यह अमूल डेयरी का देश में सबसे बड़ा दूध, छाछ, मिठाई और योगर्ट प्लांट है। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित खादी कारीगर महोत्सव में शाह ने कामगारों को टूल किट्स और ‘प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम’ (पीएमईजीपी) के तहत 301 करोड़ रुपये मार्जिन मनी वितरित की। उन्होंने पीएमईजीपी इकाइयों, केंद्रीय पूनी संयंत्र एवं खादी ग्रामोद्योग भवनों का वर्चुअल लोकार्पण भी किया, जिनमें पंचकूला में नवनिर्मित खादी ग्रामोद्योग आयोग कार्यालय व गोदाम भी शामिल है। इसके बाद कुरुक्षेत्र में प्रदेश को 825 करोड़ रुपये की 19 परियोजनाओं की सौगात दी। कुरुक्षेत्र के केडीबी मेला क्षेत्र ग्राउंड में आयोजित समारोह में उन्हाेंने बटन दबाकर जिले के गांव खेड़ी रामनगर, कैथल के गांव धेरडू, पंचकूला के गांव खेडावाली, फरीदाबाद के गांव दयालपुर और अरूआ में बनाए गये नर्सिंग कॉलेजों का उद्घाटन किया। इसके साथ ही पुलिस लाइन जींद के 84 आवासों और नारनौल के पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह व ब्लॉक का उद्घाटन तथा 11 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। शाह ने नये अापराधिक कानूनों पर आधारित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी इस दौरान उनके साथ मौजूद थे।
रोहतक में शाह ने कहा कि भारत आज विश्व का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश बन चुका है। देश के डेयरी क्षेत्र ने गत 11 वर्षों में 70 प्रतिशत की विकास दर के साथ वैश्विक स्तर पर सबसे तीव्र गति से प्रगति की है। श्वेत क्रांति-2 के अंतर्गत देशभर में 75 हजार से अधिक डेयरी समितियों की स्थापना कर लगभग चालीस हजार डेयरी सहकारी संस्थाओं को सुदृढ़ किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2029 तक देश के प्रत्येक गांव को सहकारिता आंदोलन से जोड़ना सरकार का लक्ष्य है। वहीं, मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि साबर डेयरी (अमूल) प्लांट न केवल हरियाणा, बल्कि पूरे उत्तर भारत की दुग्ध आवश्यकताओं की पूर्ति करेगा, साथ ही रोजगार के नये अवसर भी सृजित करेगा। पेज 2 भी देखें
‘आजादी के बाद खादी को भूल गई सरकारें’
‘खादी कारीगर महोत्सव’ में कारीगरों से संवाद करते हुए शाह ने कहा कि खादी केवल पोशाक नहीं, बल्कि स्वदेशी और आत्मनिर्भरता की भावना है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह आजादी के बाद खादी को भूल गई और उसे बढ़ावा देने के लिए कुछ नहीं किया। गृह मंत्री ने कहा, ‘पिछले 11 वर्षों में खादी के लिए जो काम किया गया, अगर वह आजादी के बाद लगातार किया गया होता तो हमारे देश को बेरोजगारी की समस्या का सामना कभी नहीं करना पड़ता।’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2047 में एक पूर्ण विकसित भारत की कल्पना रखी है, इसमें हमारे स्वदेशी और खादी के अभियान की बहुत बड़ी भूमिका रहेगी। मुख्यमंत्री नायब ने कहा कि खादी के उत्पाद ‘लोकल टू ग्लोबल’ की दिशा में तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज आत्मनिर्भर भारत का सशक्त माध्यम खादी ग्रामोद्योग बन चुका है।