मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दिल्ली हवाई अड्डे पर घने कोहरे के कारण परिचालन बाधित, 60 से अधिक उड़ानें रद्द

अब तक हवाई अड्डे पर 61 उड़ानें रद्द और पांच उड़ानों के गंतव्य बदले जाने की सूचना
Advertisement

दिल्ली हवाई अड्डे पर सोमवार को खराब दृश्यता के कारण 60 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं और पांच उड़ानों का दूसरे गंतव्य पर भेजना पड़ा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दिल्ली हवाई अड्डे के संचालक डीआईएएल ने सुबह 10 बजे के कुछ ही समय बाद ‘एक्स' पर एक पोस्ट में बताया कि घने कोहरे के कारण उड़ान संचालन अब भी प्रभावित है।

डीआईएएल ने कहा कि हमारे अधिकारी यात्रियों की सहायता करने और सभी टर्मिनलों पर आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। अब तक हवाई अड्डे पर 61 उड़ानें रद्द और पांच उड़ानों के गंतव्य बदले जाने की सूचना मिली है। 250 से अधिक उड़ानें विलंबित हुईं।

Advertisement

इंडिगो ने कहा कि घने कोहरे के कारण कम दृश्यता (न्यूनतम स्तर से नीचे) ने दिल्ली और उत्तरी भारत के अन्य हवाई अड्डों पर परिचालन को बुरी तरह प्रभावित किया है, जो दुर्भाग्यवश हमारे नियंत्रण से बाहर है। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि मौसम की मौजूदा स्थितियों के अनुसार परिचालन में बदलाव किए जाने के कारण, कुछ उड़ानों में देरी हो सकती है।

सुरक्षा को प्राथमिकता देने और हवाई अड्डे पर लंबे समय तक प्रतीक्षा को कम करने के लिए दिन के दौरान कुछ अन्य उड़ानों को एहतियातन रद्द किया जा सकता है। इंडिगो ने हालांकि यह नहीं बताया कि उसकी कितनी उड़ानें रद्द हुईं और कितनी विलंबित हुईं। टीम स्थिति पर "करीब से नजर रख रही हैं" और दिल्ली हवाई अड्डे के साथ समन्वय कर रही हैं।

Advertisement
Tags :
Dainik TribuneDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDelhi AirportDelhi weatherdense fogDIALHindi NewsIndigolatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजदैनिक ट्रिब्यून हिंदी न्यूजहिंदी खबरहिंदी समाचार
Show comments