दिल्ली हवाई अड्डे पर घने कोहरे के कारण परिचालन बाधित, 60 से अधिक उड़ानें रद्द
दिल्ली हवाई अड्डे पर सोमवार को खराब दृश्यता के कारण 60 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं और पांच उड़ानों का दूसरे गंतव्य पर भेजना पड़ा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दिल्ली हवाई अड्डे के संचालक डीआईएएल ने सुबह 10 बजे के कुछ ही समय बाद ‘एक्स' पर एक पोस्ट में बताया कि घने कोहरे के कारण उड़ान संचालन अब भी प्रभावित है।
डीआईएएल ने कहा कि हमारे अधिकारी यात्रियों की सहायता करने और सभी टर्मिनलों पर आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। अब तक हवाई अड्डे पर 61 उड़ानें रद्द और पांच उड़ानों के गंतव्य बदले जाने की सूचना मिली है। 250 से अधिक उड़ानें विलंबित हुईं।
इंडिगो ने कहा कि घने कोहरे के कारण कम दृश्यता (न्यूनतम स्तर से नीचे) ने दिल्ली और उत्तरी भारत के अन्य हवाई अड्डों पर परिचालन को बुरी तरह प्रभावित किया है, जो दुर्भाग्यवश हमारे नियंत्रण से बाहर है। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि मौसम की मौजूदा स्थितियों के अनुसार परिचालन में बदलाव किए जाने के कारण, कुछ उड़ानों में देरी हो सकती है।
सुरक्षा को प्राथमिकता देने और हवाई अड्डे पर लंबे समय तक प्रतीक्षा को कम करने के लिए दिन के दौरान कुछ अन्य उड़ानों को एहतियातन रद्द किया जा सकता है। इंडिगो ने हालांकि यह नहीं बताया कि उसकी कितनी उड़ानें रद्द हुईं और कितनी विलंबित हुईं। टीम स्थिति पर "करीब से नजर रख रही हैं" और दिल्ली हवाई अड्डे के साथ समन्वय कर रही हैं।
