मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डेंगू टीका : चरण-3 परीक्षण का नामांकन अक्तूबर तक होगा पूरा

नयी दिल्ली, 13 जुलाई (एजेंसी) देश के पहले डेंगू टीके का परीक्षण पूरा होने के करीब है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के वैज्ञानिकों ने कहा है कि पैनेशिया बायोटेक द्वारा विकसित डेंगू के स्वदेशी टीके ‘डेंगीऑल’ के तीसरे चरण...
Advertisement

नयी दिल्ली, 13 जुलाई (एजेंसी)

देश के पहले डेंगू टीके का परीक्षण पूरा होने के करीब है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के वैज्ञानिकों ने कहा है कि पैनेशिया बायोटेक द्वारा विकसित डेंगू के स्वदेशी टीके ‘डेंगीऑल’ के तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल में लगभग 10,500 प्रतिभागियों का नामांकन देश के 20 केंद्रों पर अक्तूबर तक पूरा होने की संभावना है। अब तक पुणे, चेन्नई, कोलकाता, दिल्ली और भुवनेश्वर सहित अन्य स्थानों पर विभिन्न केंद्रों में 8,000 प्रतिभागियों को परीक्षण के तहत टीका या प्लेसिबो दिया जा चुका है।

Advertisement

राष्ट्रीय महामारी विज्ञान संस्थान (एनआईई) के निदेशक डॉ. मनोज मुरहेकर ने कहा कि पहले और दूसरे चरण के परीक्षण के परिणामों में एक-खुराक वाले टीके के लिए कोई सुरक्षा चिंता दिखाई नहीं दी है। तीसरे चरण के परीक्षण में नामांकित प्रतिभागियों पर दो साल तक नजर रखी जाएगी। इस परीक्षण में इस टेट्रावैलेंट डेंगू टीके की प्रभावकारिता का मूल्यांकन किया जाएगा। टीके की प्रभावकारिता, सुरक्षा और दीर्घकालिक प्रतिरक्षा संबंधी मूल्यांकन करने के लिए तीसरे चरण का परीक्षण पिछले साल अगस्त में शुरू किया गया था। पहले प्रतिभागी को पिछले वर्ष पीजीआईएमएस, रोहतक में टीका लगाया गया था।

सभी चार सीरोटाइप के लिए अच्छी प्रभावकारिता हासिल करने की आवश्यकता के कारण एक प्रभावी टीके का विकास जटिल है। डॉ. मुरहेकर ने बताया कि डेंगू वायरस के चार सीरोटाइप होते हैं, जिनमें एक-दूसरे के प्रति कम ‘क्रॉस-प्रोटेक्शन’ होता है, जिसका अर्थ है कि व्यक्ति को बार-बार संक्रमण हो सकता है।

Advertisement
Show comments