Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Demonetization : कांग्रेस का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- नोटबंदी ‘तुगलकी फैसला’... 8 साल बाद भी लंगड़ा रही अर्थव्यवस्था

नोटबंदी की चोट से अर्थव्यवस्था उबर नहीं पाई : कांग्रेस

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Demonetization : कांग्रेस ने शनिवार को दावा किया नोटबंदी जैसे "तुगलकी फैसले" से भारतीय अर्थव्यवस्था को जो चोट लगी थी, उससे वह आज तक उबर नहीं पाई है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आठ नवंबर, 2016 को देश में नोटबंदी का एलान किया, जिसके बाद से 500 और 1000 रुपये के नोट चलन से बाहर कर दिए गए और 500 एवं 2000 के नए नोट जारी किए गए। अब 2000 का नोट भी चलन से बाहर किया जा चुका है।

Advertisement

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, "आज नोटबंदी जैसे विनाशकारी और तुगलकी फैसले की नौवीं वर्षगांठ है। करोड़ों भारतीयों की आजीविका बर्बाद हो गई। व्यापार, असंगठित क्षेत्र, और लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) चौपट हो गए।

Advertisement

उन्होंने दावा किया कि काले धन और जाली नोटों में कोई कमी नहीं आई। कैशलेस का नारा बेमानी साबित हुआ। 2000 रुपये का जो नोट जारी किया गया था, उसे वापस ले लिया गया। नोटबंदी के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था की गति धीमी पड़ गई। उस चोट से देश की अर्थव्यवस्था कभी भी पूरी तरह से उबर नहीं पाई।

Advertisement
×