मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कुलपति चयन समिति से सीएम को हटाने की मांग

केरल के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख कर उससे एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय और केरल डिजिटल विश्वविद्यालय के कुलपतियों की चयन प्रक्रिया से मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को बाहर रखने का अनुरोध किया। राज्यपाल दोनों...
Advertisement

केरल के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख कर उससे एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय और केरल डिजिटल विश्वविद्यालय के कुलपतियों की चयन प्रक्रिया से मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को बाहर रखने का अनुरोध किया। राज्यपाल दोनों विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति हैं। शीर्ष अदालत ने 18 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश सुधांशु धूलिया को दोनों विश्वविद्यालयों में कुलपतियों के चयन के लिए समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया था और कहा था कि उनके (कुलपतियों के) चयन में मुख्यमंत्री की भूमिका है। हालांकि, याचिका में तर्क दिया गया कि चयन प्रक्रिया में मुख्यमंत्री के रहने से इस सिद्धांत का उल्लंघन होगा कि ‘किसी व्यक्ति को स्वयं अपने मामले में निर्णय नहीं करना चाहिए’, जो विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) विनियमों में निहित मानदंड है। राज्यपाल ने आदेश में संशोधन की मांग करते हुए कहा, ‘इसेे व्यवस्थित किया जाए और चयन का विशेषाधिकार कुलाधिपति के पास हो।’

Advertisement
Advertisement
Show comments