Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दिल्लीवासियों ने लंबे समय बाद ली राहत की सांस, जुलाई में दो दिन AQI रहा 'संतोषजनक'

Delhi AQI: लंबे समय बाद दिल्लीवासियों ने एक दिन के लिए राहत की सांस ली। दरअसल, जुलाई माह में 23 तारीख के दिन दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 67 रहा। यह संतोषजनक श्रेणी में आता है। ऐसी स्थिति दिल्ली...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
शुक्रवार को नई दिल्ली में रायसीना हिल के पास कर्तव्य पथ पर चलते पुलिसकर्मी। पीटीआई
Advertisement

Delhi AQI: लंबे समय बाद दिल्लीवासियों ने एक दिन के लिए राहत की सांस ली। दरअसल, जुलाई माह में 23 तारीख के दिन दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 67 रहा। यह संतोषजनक श्रेणी में आता है। ऐसी स्थिति दिल्ली में दुर्लभ मानी जाती। 24 को भी एक्यूआई 92 रहा। हालांकि अगले ही दिन 25 जुलाई को हवा की गुणवत्ता खराब होने लगी। शुक्रवार को एक्यूआई 128 से 136 (मध्यम) के बीच दर्ज किया गया, जबकि शनिवार को एक बार फिर एक्यूआई संतोषजनक श्रेणी में दर्ज किया गया है। सुबह 9 बजे एक्यूआई 91 दर्ज किया गया।

इन दिनों वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार हुआ है। विशेषज्ञों का मानना है कि हवा की गुणवत्ता में आए इस सुधार के पीछे कई वजहें हो सकती हैं जैसे बारिश, मानसून के कारण निर्माण कार्य कम हो रहे हैं। वायु प्रदूषण विशेषज्ञों के अनुसार वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए हरित योजनाओं (ग्रीन प्लानिंग) और सख्त नीतियों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बारिश और मौसम की मदद से जो अस्थायी सुधार हुआ है, उसे स्थायी रूप से बनाए रखने के लिए पर्यावरणीय योजनाओं और जनसहभागिता की आवश्यकता है।

Advertisement

कब कितना रहा AQI

22 जुलाई – 103 मध्यम

23 जुलाई शाम 4 बजे 67 संतोषजनक

24 जुलाई सुबह 9 बजे 76 संतोषजनक

24 जुलाई शाम 7 बजे 92 संतोषजनक

25 जुलाई – 136 मध्यम

25 जुलाई – 128 मध्यम

26 जुलाई- सुबह 9 बजे 91 संतोषजनक

AQI स्तर श्रेणी

0–50 अच्छा

51–100 संतोषजनक

101–200 मध्यम

201–300 खराब

301–400 बहुत खराब

401–500 गंभीर

Advertisement
×