Delhi Zoo : कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पूछा सवाल- क्या दिल्ली चिड़ियाघर को निजी समूह को सौंपने की तैयारी है?
नई दिल्ली, 4 जून (भाषा)
Delhi Zoo : कांग्रेस ने बुधवार को कुछ खबरों का हवाला देते हुए कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि क्या दिल्ली चिड़ियाघर और ‘वनतारा' के बीच प्रस्तावित समझौता चिड़ियाघर को एक निजी समूह को ‘‘सौंपने'' की दिशा में पहला कदम है?
कांग्रेस महासचिव और पूर्व पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि गुपचुप तरीके से किया गया ऐसा समझौता कई सवाल खड़े करता है। इसमें पारदर्शिता की जरूरत है। उन्होंने ‘एक्स' पर पोस्ट किया कि दिल्ली चिड़ियाघर केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के सीधे नियंत्रण में है। यह बेहतर प्रबंधन के लिए एकमात्र वनतारा और गुजरात सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करने की योजना बना रहा है। वनतारा गुजरात के जामनगर में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और रिलायंस फाउंडेशन द्वारा स्थापित एक पशु पुनर्वास केंद्र है।
The Delhi Zoo is under the direct control of the Union Ministry of Environment, Forests, and Climate Change. It is planning to sign an agreement with the one and only Vantara and the Gujarat Govt for getting better management practices.
But while the Govt claims that this is… pic.twitter.com/9u9G5TbAwY
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) June 4, 2025
रमेश ने कहा कि हालांकि सरकार ने दावा किया है कि यह प्रबंधन का हस्तांतरण नहीं था, लेकिन उसका पिछला रिकॉर्ड विश्वास करने योग्य नहीं है। उन्होंने सवाल किया कि क्या यह चिड़ियाघर को निजी उद्यमी समूह को सौंपने की दिशा में पहला कदम है? इतने गुपचुप तरीके से किया गया ऐसा समझौता कई सवाल खड़े करता है, जिन्हें पारदर्शी तरीके से स्पष्ट करने की जरूरत है।