ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Delhi Weather : मौसम का बदला रवैया... बारिश में डूबी दिल्ली, IMD ने 2 दिन के लिए फिर जारी किया अलर्ट

दिल्ली में बारिश के कारण जलभराव व यातायात बाधित, आईएमडी ने और वर्षा का अनुमान जताया
Advertisement

Delhi Weather : दिल्ली में बुधवार सुबह हुई भारी बारिश के बाद कामकाजी घंटे के दौरान जलभराव होने और यातायात बाधित रहने से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज और बारिश होने का अनुमान जताया है। दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया, जिससे गाड़ियां फंस गईं और लोग पानी में से होकर गुजरे। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में स्कूलों में बारिश का पानी घुसता हुआ देखा गया।

आईएमडी ने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में और अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। आईएमडी ने बारिश को लेकर शहर के कुछ हिस्सों के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किए हैं। आईएमडी के अनुसार ऑरेंज' अलर्ट का अर्थ है ‘तैयार रहें', जबकि रेड अलर्ट अधिकतम सतर्कता व त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता को दर्शाता है। सुबह 11:30 बजे तक सफदरजंग में 9.1 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि लोधी रोड पर 11.2 मिमी और प्रगति मैदान पर 6 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

Advertisement

आईएमडी के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी के प्राथमिक मौसम केंद्र, सफदरजंग ने सुबह 5:30 बजे से 8:30 बजे के बीच 5.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि अन्य केंद्रों ने इससे ज़्यादा बारिश दर्ज हुई। प्रगति मैदान में 16.6 मिलीमीटर, पूसा में 10 मिलीमीटर, जनकपुरी में 9.5 मिलीमीटर और नजफगढ़ में 2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

जलभराव और यातायात व्यवधान ने दिल्ली के कई हिस्सों को प्रभावित किया, जिनमें दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण पूर्वी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, आईटीओ, साउथ एक्सटेंशन, एनएच-8, महरौली-गुड़गांव रोड, नेहरू प्लेस, ईस्ट ऑफ कैलाश, कॉलोनी रोड और कई अन्य इलाके शामिल हैं। इस बीच, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों के अनुसार, बारिश से अकसर प्रभावित रहने वाले मिंटो ब्रिज अंडरपास जैसे क्षेत्रों से किसी बड़े जलभराव की सूचना नहीं मिली है। हालांकि, बाढ़ नियंत्रण कक्ष में जलभराव से संबंधित लगभग 20 कॉल आईं।

प्रभावित स्थानों में महरौली-बदरपुर रोड, ओल्ड रोहतक रोड, नंद नगरी में डीटीसी डिपो के सामने, ओखला मेन रोड और गाजीपुर मुर्गा मंडी शामिल हैं। पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने कहा, “हमने सुबह से ही कई स्थानों पर जल निकासी अभियान चलाने के लिए पंप की व्यवस्था के साथ त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) तैनात किए थे। कुछ क्षेत्रों में, अस्थायी जलभराव हुआ, जिसे एक घंटे के अंदर निकाल दिया गया।”

अधिकारियों ने लोगों घर के अंदर रहने, यात्रा करने से बचने, यातायात अपडेट का पालन करने, बिजली के खंभों और तारों से दूर रहने और पेड़ों के नीचे खड़े होने या बैठने से बचने की सलाह दी है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई, जिससे उमस से प्रभावित निवासियों को राहत मिली। आईएमडी के अनुसार, न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.7 डिग्री कम है, जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsDelhi weatherDelhi Weather ForecastDelhi Weather UpdateHindi NewsIMDlatest newsLatest Weather NewsRain AlertRain in DelhiSummer SeasonWeather AlertWeather Updateदैनिक ट्रिब्यून न्यूजमौसम की जानकारीहिंदी न्यूज