Delhi Weather Update : दिल्ली के कई इलाकों में बरसे बादल, IMD ने जारी किया 'येलो अलर्ट'; जानें कल कैसा रहेगा मौसम
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार शाम को आसमान में बादल छाए रहे। रिज व प्रगति मैदान सहित कई इलाकों में बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार अपराह्न 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच रिज में सबसे अधिक 29.6 मिलीमीटर (मिमी) बारिश हुई।
इसी अवधि के दौरान प्रगति मैदान और पूसा में क्रमशः 1.7 मिमी और 1.0 मिमी बारिश दर्ज की गई। लोदी रोड और पालम में हल्की बारिश हुई। आईएमडी ने दिल्ली में अगले कुछ घंटों के लिए ‘येलो अलर्ट' जारी किया है। राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ बौछारें पड़ने और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।
आईएमडी की रंग-कोडित चेतावनी प्रणाली ‘येलो अलर्ट' को 'सावधान रहें' चेतावनी के रूप में वर्गीकृत करती है, तथा लोगों को बदलते मौसम की स्थिति के दौरान सतर्क रहने की सलाह देती है। इससे पहले दिन में सफदरजंग बेस स्टेशन पर शहर का न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
दिल्ली में सुबह आर्द्रता का स्तर 83 प्रतिशत रहा, जो काफी अधिक है। दिल्ली के अन्य इलाकों में पालम में अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आयानगर और लोदी रोड में यह 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इन स्टेशनों पर न्यूनतम तापमान 25.5 से 26.5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। मौसम विभाग ने रात में रुक-रुक कर बारिश होने और गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान जताया है। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
आईएमडी ने मंगलवार को दिल्ली में आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार सोमवार को शहर में शाम 4 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 93 दर्ज किया गया जो ‘संतोषजनक' श्रेणी में आता है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा', 51 से 100 को ‘संतोषजनक', 101 से 200 को ‘मध्यम', 201 से 300 को ‘खराब', 301 से 400 को ‘बहुत खराब' और 401 से 500 को ‘गंभीर' माना जाता है।